सशक्त नारी सुरक्षित समाज विषय पर निकाली गई महिला जागरूकता रैली
अच्छा प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं एवं महिलाओं को किया गया पुरस्कृत
प्रयागराज।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसके अंतर्गत मध्यान 12 बजे से वन स्टाफ सेंटर प्रयागराज के प्रांगण में सशक्त नारी सुरक्षित समाज विषय पर महिला जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें लगभग 150 महिलाओं एवं बालिकाओं ने अपनी सहभागिता दी। जागरूकता रैली को गीता विश्वकर्मा, सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।राजकीय बाल गृह एवं राजकीय महिला शरणालय प्रांगण में अपराह्न 1:30 से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पोस्टर /आलेखन प्रतियोगिता और वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थाओं के बच्चों द्वारा सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि दिनेश कुमार गौतम, सचिव, जिला विधिक प्राधिकरण, प्रयागराज एवं विशिष्ट अतिथि शिखा चौधरी, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर ने बोर्ड द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सराहा गया तथा अच्छे प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं एवं महिलाओं को पुरस्कार भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली समस्त बालिकाओं एवं महिलाओं को मुख्य अतिथि के द्वारा मिष्ठान एवं फल का वितरण किया गया।महिला कल्याण विभाग एवं विज्ञान फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से वन स्टॉप सेंटर परिसर में अपराह्न 2:00 बजे से महिला सशक्तिकरण विषय पर पोस्टर लेखन , खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के ग्रामीण क्षेत्र से लगभग 100 से अधिक बालिकाओं एवं महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि दिनेश कुमार गौतम, सचिव/एडीजे, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के लिए कार्य कर रहे 5 महिलाओं को मोमेंटो एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सर्वजीत सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी, नितेश यादव सेंटर मैनेजर तथा संस्थाओं के प्रभारी व महिला कल्याण विभाग तथा विज्ञान फाउंडेशन के कर्मचारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।