डीग जल महल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण जयपुर मंडल एवं उपखंड प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को सिंह पोल गेट स्थित जल महल परिसर में अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।
इस दौरान योग गुरु लल्लू राम जांगिड़ ने भुजंगासन,अधोमुख श्वानासन,अष्टांग नमस्कार,दंडासन,सहित अन्य योग क्रिया कराते हुए उनके महत्व को बताया।
इस मौकै पर एसडीएम रवि कुमार गोयल ने कहा कि योग हमारे जीवन में बहुत उपयोगी है।अगर हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखना है तो योग हमेशा करना चाहिए।
इस अवसर पर उप अधीक्षक पुरातत्व सर्वेक्षण मंडल जयपुर मनोज द्विवेदी,आर.एल जीतरवाल,मोहन लाल भगोरा,महेन्द्र सिंह, चौधरीसुरेन्द्र सांडू, आयुर्वेद चिकित्सक सीमा डॉक्टर धीरेंद्र सिरोही चरण सिंह एमटीएस निर्भय सिंह गुर्जर राजेश बंसल सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी व आमजन मौजूद थे।
अमरदीप सेन