युवक- युवतियों का परिचय कार्यक्रम शुरू किया


गंगापुर सिटी। अग्रवाल समाज सेवा समिति उदई मोड़ गंगापुर सिटी के तत्वाधान में अग्र संचार नेट, राजस्थान द्वारा महाराजा अग्रसेन जी एवं लक्ष्मी जी की प्रतिमा के समक्ष सोहन लाल गुप्ता और दिनेश चंद्र गुप्ता ने दीप प्रजवल्लित कर विवाह योग्य युवक- युवतियों के परिचय कार्यक्रम को शुरू किया।

परिचय कार्यक्रम में सपोटरा, टोडाभीम, करौली, हिंडौन, सवाई माधोपुर से विवाह योग्य यवक-युवतियों के बायोडाटा जिसमें इंजीनियर, अध्यापक एवं व्यवसायी, सरकारी बच्चों का बायोडाटा एकत्रित किया गया।
इस अवसर पर अग्रसर संचार नेट ,राजस्थान के प्रांतीयअध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम अग्रवाल विवाह योग्य यवक-युवतियों के लिए निशुल्क सुविधा प्रत्येक माह के द्वितीय और चतुर्थ रविवार को अग्रसेन सेवा सदन उदई मोड,गंगापुर सिटी पर उपलब्ध रहेगी । इस अवसर पर कमल किशोर, गोविंद, गिरिराज गुप्ता, कमलेश, देवेश बंसल, सुरेश गुप्ता, रामनरेश, मोहन, महेश अग्र बंधुओ ने भाग लिया ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now