विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय कार्यक्रम संपन्न


गंगापुर सिटी| अग्रवाल समाज सेवा समिति उदेई मोड़ गंगापुर सिटी के तत्वावधान में अग्र संचार नेट, राजस्थान द्वारा महाराजा अग्रसेन जी एवं लक्ष्मी जी की प्रतिमा के समक्ष सोहन लाल गुप्ता, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल प्रॉपर्टी गिरिराज प्रसाद गुप्ता (महोली वाले) ने दीप प्रजवल्लित कर विवाह योग्य युवक- युवतियों कें परिचय कार्यक्रम की मीटिंग की शुरुआत की गई।
परिचय सम्मेलन के दौरान आए हुए परिचय सम्बन्धी सभी फार्म की छटनी की गई तथा सभी को गोत्र वाइज फाइल में लगाया गया।
उदेई मोड पर सुरेश चंद गुप्ता मंडरायल वाले, खारी बाजार में हरिओम भगत, भारत मील कटला में लक्ष्मी नारायण यू टी आई के पास विवाह योग्य परिचय फार्म तीनों स्थानों से अग्रवाल बन्धु प्राप्त कर भरकर जमा करवा सकते हैं।
मीटिंग में सपोटरा,करौली, महावीर जी, टोडाभीम, लालसोट, मण्डावरी, मलारना डूंगर, बोली,बामनवास, जयपुर,से अग्र बन्धु उपस्थित हुए।
मीटिंग में लक्ष्मी नारायण गुप्ता प्रॉपर्टी,गोपाल लाल गुप्ता ,सुरेश चंद गुप्ता,गजानन्द गुप्ता, विनय अग्रवाल,महेश चन्द (कचौड़ी) एवं अग्रबंधु उपस्थित हुए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now