जांच बैठी पर न्याय की उम्मीद कम सिंगर दिक्षिता पटेल ने जताया मीडीया का आभार


बांसवाड़ा|दर्द भरे गले से की सच्चाई बयान समस्त मीडिया प्रभारी को दीक्षाता पटेल की ओर से प्रणाम जो चिड़ियावासा स्कूल में कार्यक्रम हुआ था कि मैं शिकायत दर्ज करवाई थी तो आज मेरे गांव सियापुर विद्यालय में जांच बैठी थी जांच ने मुझ से बयान लिए पर मैंने उनके सामने प्रस्ताव रखा कि मैं वीडियो कॉपी में ही बयान दूंगी पर उन्होंने मुझे साफ इनकार कर दिया कि आपका बयान वीडियो कॉपी में नहीं लिया जाएगा। आपका बयान लिखित में लिया जाएगा और मेरा जो बयान लिखित में लिया गया उसके भी मुझे कोई फोटो नहीं दिए गए और जो मेरे पापा से बयान लिए थे उसके फोटो दिए हैं और हमारे तीन सदस्यों का बयान लिया था। जिसमें स्थानीय स्कूल सियापुर के कन्हैयालालजी का लिया था। वह भी मेरे साथ चिड़ियावासा स्कूल में थे और मेरे पापा थे और मैं थी इसलिए हमारे तीन सदस्यों के बयान लिए गए।


यह भी पढ़ें :  ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान के तहत 25 आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now