श्री महेश पब्लिक स्कूल प्राइमरी विंग में इन्वेस्टिचर सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित

Support us By Sharing

विद्यार्थियों ने किए शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत, भाषण, डांस, गीत के माध्यम से गुरु के महत्व को किया उजागर

भीलवाड़ा। श्री महेश सेवा समिति द्वारा संचालित श्री महेश पब्लिक स्कूल प्राइमरी विंग में दिनांक शिक्षक दिवस के अवसर इन्वेस्टिचर सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री महेश सेवा समिति के निर्देशक व प्रभारी दिनेश शारदा ने बताया कि कार्यक्रम में श्री महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश नाराणीवाल, सचिव राजेंद्र कचोलिया, कोषाध्यक्ष राजेश बाहेती आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा को माल्यार्पण कर की गई। विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने भाषण, डांस, गीत आदि के माध्यम से गुरु के महत्व को उजागर किया। कार्यक्रम में विद्यालय के चुने हुए हेड बॉय, हेड गर्ल व अन्य निर्वाचित छात्रों को शपथ दिलाई गई व पदक और सैशे से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्रों के द्वारा पधारे हुए अतिथियों को मार्च पास्ट द्वारा सलामी भी दी गई। समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश नाराणीवाल ने निर्वाचित छात्रों को बधाई दी और उन्हें दृढ़ निश्चयी, कर्म योगी बनने की प्रेरणा दी। सचिव राजेंद्र कचोलिया में सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी और कहा कि एक शिक्षक ही बच्चों को अंधकार से प्रकाश व बुराई से अच्छाई की ओर बढ़ाते हुए उसे उसके लक्ष्य तक पहुंचाता है। निदेशक एवं विद्यालय प्रभारी दिनेश शारदा ने सभी नवनिर्वाचित काउंसिल के सदस्य छात्रों को बधाई दी और शिक्षकों के सम्मान में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक जीवन मूल्यों व नैतिकता को सिखाकर एक अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा देता है। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शिल्पी खंडेलवाल ने चुने हुए छात्रों को बधाई दी और उन्हें कर्तव्य पालन की सीख दी। शिक्षकों को भेंट देकर उनका सम्मान भी किया गया।


Support us By Sharing