राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत निवेश उत्सव और राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 आयोजित


सवाई माधोपुर, 31 मार्च। राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत निवेश उत्सव और राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को जिला कलक्टर शुभम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के अंतर्गत अब तक 35 लाख करोड़ रूपए के हस्ताक्षरित एमओयू में से 3 लाख करोड़ रूपए के एमओयू धरातल पर उतर चुके है। माननीय मुख्यमंत्री ने उद्योग एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए लॉजिस्टिक, डेटा सेन्टर एवं टेक्सटाइल और अपैरल पॉलिसी का भी विमोचन किया। साथ ही, राइजिंग राजस्थान के निवेश प्रस्तावों की मॉनिटरिंग हेतु मोबाइल ऐप का शुभारंभ, निवेशकों को भू-आवंटन पत्र वितरण, राइजिंग राजस्थान के न्यूज लेटर का विमोचन एवं राजस्थान फाउंडेशन के नए चौप्टर्स की शुरूआत के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में सभापति मेधा वर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग पंकज मीणा, जिले के प्रमुख उद्योगपतियों एवं एम.ओ.यू हस्ताक्षरित करने वाले उद्योगपतियों, निवेशकों सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, लाभार्थी उपस्थित रहे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मंच संचालन जुगराज बैरवा ने किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now