घर घर जाकर नव वर्ष पर्व के उपलक्ष में निकलने वाली शोभा यात्रा मे शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया


कुशलगढ़|आज विश्व हिन्दू परिषद की विभागीय सतसंग प्रमुख मिथलेश कौशिक द्वारा विधुत नगर कॉलोनी मे मातृशक्ति के साथ जाकर घर घर 30 मार्च नव वर्ष के उपलक्ष निकलने वाली शोभा यात्रा मे शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया। वहाँ मैदान मे खेल रहे नवयुवक लड़को को भी निमंत्रण दिया और नए साल के बारे बताया जिसमें उपस्थितिविभागीय सतसंग प्रमुख मितलेश जी कौशिक स्वयं उपस्थिति थी साथ ही ज़िला बाल सस्कार साधना देवड़ा संध्या रस्तोगी चंदा सिंह सीमा दवे मातृशक्ति की सभी मातृशक्ति उपस्थित रही।


यह भी पढ़ें :  हरी सेवा फ्रेशर पार्टी का समारोह पूर्वक हुआ आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now