लालसोट 17 मार्च। ब्राह्मण समाज लालसोट के तत्वावधान में भगवान परशुराम मन्दिर ट्रस्ट लालसोट द्वारा रामनवमी 6 अप्रेल रविवार को आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए विप्र जनों को घर- घर जाकर निमंत्रण देने का शुभारंभ नगर के उत्तरी छोर पर स्थित घाटेश्वर नाथ देवाधिदेव महादेव के दर्शन कर निमंत्रण दिया।
सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के सदस्यों ने लाम्बा पाडा, पुरोहित पाडा, उपरला पाडा, गोबरिया पाडा, जोशी पाडा आदि में सभी विप्र परिवारों को निमंत्रण देते समय तन मन धन से सहयोग की अपील करते हुए 6 अप्रैल को पूरे दिन सपरिवार विवाह सम्मेलन में उपस्थित रहने, व्यवस्थाओं में सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर अशोक व्यास, राजेन्द्र डोब, लक्ष्मी नारायण पुरोहित, संतोष टोरडी, राकेश सेडूलाई, राजेश जिंद, अविनाश रिवाली, सुनील पंचोली, बालमुकुंद शर्मा, एल एन भारद्वाज, गिर्राज सेडूलाई, जय प्रकाश महरावण्ड, गिर्राज निर्झरना, सुनील खारला, संजय उपाध्याय, वैद्य सुधाकर शर्मा, मुकेश चतुर्वेदी, केशव फूलबाज , ऋषि बावला, राजकुमार खोडीका, सियाराम शर्मा आदि ने घर घर जाकर निमंत्रण दिया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।