सामूहिक विवाह सम्मेलन के निमंत्रण देना शुरू


लालसोट 17 मार्च। ब्राह्मण समाज लालसोट के तत्वावधान में भगवान परशुराम मन्दिर ट्रस्ट लालसोट द्वारा रामनवमी 6 अप्रेल रविवार को आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए विप्र जनों को घर- घर जाकर निमंत्रण देने का शुभारंभ नगर के उत्तरी छोर पर स्थित घाटेश्वर नाथ देवाधिदेव महादेव के दर्शन कर निमंत्रण दिया।
सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के सदस्यों ने लाम्बा पाडा, पुरोहित पाडा, उपरला पाडा, गोबरिया पाडा, जोशी पाडा आदि में सभी विप्र परिवारों को निमंत्रण देते समय तन मन धन से सहयोग की अपील करते हुए 6 अप्रैल को पूरे दिन सपरिवार विवाह सम्मेलन में उपस्थित रहने, व्यवस्थाओं में सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर अशोक व्यास, राजेन्द्र डोब, लक्ष्मी नारायण पुरोहित, संतोष टोरडी, राकेश सेडूलाई, राजेश जिंद, अविनाश रिवाली, सुनील पंचोली, बालमुकुंद शर्मा, एल एन भारद्वाज, गिर्राज सेडूलाई, जय प्रकाश महरावण्ड, गिर्राज निर्झरना, सुनील खारला, संजय उपाध्याय, वैद्य सुधाकर शर्मा, मुकेश चतुर्वेदी, केशव फूलबाज , ऋषि बावला, राजकुमार खोडीका, सियाराम शर्मा आदि ने घर घर जाकर निमंत्रण दिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now