विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में पहुंचने के लिए दिया न्योता
गंगापुर सिटी। दौसा ग्रामीण नांगल राजावतान मुख्यालय पर मीणा हाईकोर्ट परिसर में पंच अथाई पर 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है जिसके लिए कार्यकर्ताओ ने गांवों में जनसम्पर्क किया
नांगल प्यारीवास मीना हाइकोर्ट में विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 8 अगस्त से सुबह 10 बजे से होगा। इसे लेकर तैयारी शुरू हो गई है। कार्यक्रम में पड़ दंगल, सुड्डा दंगल, मीना लोकगीत, कन्हैया दंगल सहित अन्य। सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे एवं पौधरोपण भी किया जाएगा समारोह में आस-पास के जिलों सहित अन्य प्रदेशों से भी आदिवासी शामिल होंगे।
विश्व आदिवासी दिवस पर भाग लेने के लिए सांसद किरोड़ीलाल मीना के कार्यकर्ताओं के द्वारा गुरुवार को गांवों में दौरा कर पोस्टर वितरण कर कार्यक्रम में पधारने का न्यौता दिया एवं लोगों से अधिक से अधिक कार्यक्रम में आने की अपील की
मीणा सहित कार्यकर्ताओं ने टोकसी, बिनेगा, छान, सेवा, वजीरपुर, स्यारोली,खंडीप, मोहचा, भालपुर, नवाजीपुरा, में जनसम्पर्क करके आमंत्रण दिया गया।
इस दौरान बली किरवाड़ा, कुलदीप सत्तावन,संजय जीवली,गोपाल जीवली, आशीष खेड़ली, पिंटू सनेट लाला बूकना एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।