प्रतापगढ़|9 मई से 15 मई तक प्रतापगढ़ के रोकडिया हनुमानजी मे ध्यान योगी महर्षि उत्तम स्वामी जी महाराज भागवत कथा करेंगे। इसकी तैयारिया जोर शोर से चल रही है l आज राज्यपाल महोदय हरिभाउ बागडे को रोकडिया हनुमानजी मंदिर ट्रस्ट और गुरु भक्त मंडल द्वारा कथा का निमन्त्रण दिया गया। साथ ही गुरूदेव उत्तम स्वामी जी महाराज की जीवनी पुस्तक–” सिद्धयोगी “भेट की l यह जानकारी गुरु भक्त मंडल के चन्द्र शेखर मेहता ने दी और बताया कि इस अवसर पर रवि सोनी सत्यनारायण चौधरी भंवर लाल व्यास विमल बंसल ओमटाक अंतरिक्ष मेहता अजय पवार मुकेश भावसार आदि उपस्थित थे l