अक्षत एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर दिया निमंत्रण


अक्षत एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर दिया निमंत्रण

सवाई माधोपुर 11 जनवरी। जिले के फलौदी क्षेत्र के पिरोजपुरा गांव में विराजित 1008 बनखंडी बालाजी के महंत सत्य प्रकाश महाराज को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक मुकेश, विभाग कार्यवाह समय सिंह सहित विश्व हिंदू परिषद आदि के पदाधिकारियों ने राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अक्षत एवं मंदिर का चित्र भेंट किया।
इस अवसर पर महंत सत्यप्रकाश ने कहा कि देश और धर्म की रक्षा के लिए हमें जाति से ऊपर उठकर परिवारों में शिष्टाचार एवं स्नेह का वातावरण पैदा करना होगा। साथ ही पर्यावरण की रक्षा एवं स्वदेशी के लिए भी जन सामान्य में संकल्प करवाना होगा। इस अवसर पर विभाग प्रचारक मुकेश ने कहा कि संतों के सानिध्य में हिंदू समाज जागृत हुआ है और अब इस जागरण को राम राज्य में परिवर्तन करना हैंइस अवसर पर सह विभाग कार्यवाह समय सिंह ने कहा कि जब-जब भी देश और धर्म पर विपत्ति आयी है संतों ने उसकी रक्षा के लिए समाज का नेतृत्व किया है, ऐसे संतो को प्रणाम करते हुए और समाज में जागरण का कार्य महंत कर रहे हैं।
इस अवसर पर आचार्य लोकेंद्र शर्मा, दिलीप शर्मा, विमलेश, सोमेश, विष्णु सैनी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now