22 जनवरी घर घर दीपक लगाकर पुरे देश में दीपावली मनाने का निमंत्रण


घर घर निमंत्रण पत्रक एवं पीले चावल देकर 22 जनवरी 2024 के दिन घर घर रंगोली व दीपक लगाकर पुरे देश में दीपावली मनाने का निमंत्रण

कुशलगढ, बांसवाड़ा,  अरुण जोशी ब्यूरो चीफ: आज कुशलगढ नगर में राम जन्मभूमि पर नव निर्मित राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त सभी संगठन के प्रमुख लोगों ने मिलकर घर घर निमंत्रण पत्रक एवं पीले चावल देकर 22 जनवरी2024 के दिन घर घर रंगोली व दीपक लगाकर पुरे देश में दीपावली मनाने का निमंत्रण दिया ढोल बाजे के साथ नगर में सभी समाजो व प्रत्येक हिन्दु घर पर निमंत्रण दिया लोगो ने अयोध्या से आये पीले चावल का पुष्प माला पहना कर आरती उतारी भाव विहल लोगों ने राम मन्दिर के नव निर्माण में अपना तन मन धन से सहयोग किया ओर प्राण प्रतिष्ठा में सहयोग कर दीपावली मनाने में सहयोग कर कुशलगढ को राममय करने का मन बना लिया है। इस अवसर पर कालुसिह,देवदा कमलेश भाटिया हरेन्द पाठक कार सेवक दीग्पाल सिह हॆमेन्द पण्डया नितेष बॆरागी कमलेश टेलर कलसिह डामोर अशोक जोशी दीपक भाई नाना टेलर, दिलीप टेलर देवेन्द्र टेलर बबलु गादिया नरेश गादिया पंकज दोसी राकेश कोठारी मनीष नीमानिशान्त पटेल, दीपक हिन्दू, ललित जी गोलेछा आदि ने निमंत्रण देने में सहयोग किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now