आसन में अभिमंत्रित अक्षत वितरण प्रारंभ

Support us By Sharing

आसन में अभिमंत्रित अक्षत वितरण प्रारंभ

गढ़ी, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: उपखण्ड के आसन में युवाओं द्वारा घर-घर जाकर अभिमंत्रित पीले चावल,प्रभु श्रीराम के फोटो और पत्रक वितरण का शुभारंभ लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में बैठक के पश्चात प्रारंभ हुआ।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जयेश पाटीदार ने कहा कि शताब्दियों बाद ऐसा अवसर आया है कि प्रभु श्रीराम अयोध्या में विराजित होंगे ऐसे में हम सबको दीपावली से भी बड़ा उत्सव 22 जनवरी को मनाना है।मुख्य अतिथि चन्दन गर्ग ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार रामसेतु के निर्माण में वानर सेना ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था वैसे ही हम युवाओं को इन पत्रक एवं चावल का वितरण हर घर तक करना है।राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सम्पूर्ण भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में निवासरत सनातनियों के लिए गर्व का विषय है,हम सबको इस उत्सव को धूमधाम से मनाना है।विशिष्ट अतिथि राहुल सुथार ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जो भव्य भजन संध्या होने वाली है उसमें गाँव के समस्त ग्रामीणों की उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी एवं इस हेतु एक समिति बनाकर इस आयोजन को सफल बनाने की दिशा में कार्य करना होगा।इस अवसर पर रजत, अभिषेक सुथार,हर्ष गर्ग , निलेश सुथार , रजनीश उपाध्याय , शुभम भगोरा ,चिराग शर्मा , खुशित गर्ग , दिशांत सुथार , अंकित सुथार आदि उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन रोहित जोशी ने किया एवं आभार शुभम भगोरा ने व्यक्त किया। ये जानकारी वनेश्वर गर्ग ने दी।


Support us By Sharing