54 चालान काटकर जुटाया 9 हजार 800 का राजस्व
सवाई माधोपुर, 12 जुलाई। टौबेको फ्री यूथ कैम्पेन की 60 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत सवाई माधोपुर जिले में कई कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। तंबाकू उपभोग के प्रति आमजन को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत कोटपा एक्ट के प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित स्थानों पर तंबाकू का विक्रय-सेवन पर रोक लगाने के लिए विभाग द्वारा कोटपा चालानिंग का कार्य किया जा रहा है।
जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ व खाद्य सुरक्षा दल द्वारा कुशतला रोड, बजरिया, मंडी रोड, रणथम्भोर सर्किल, अम्बेडकर सर्किल एवं रेस्टोरेंट्स पर संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। टीम द्वारा तम्बाकू वितरण करने वाले प्रमुख दुकानदारों को तंबाकू उत्पादों का दुकान पर प्रदर्शन न करने और 18 वर्ष की आयु से छोटे किशोर किशोरियों को तंबाकू उत्पाद न बेचने व चेतावनी बोर्ड लगातर के लिए पांबंद किया जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले लोगों के चालान भी काटे गए। दुकानदारों सहित आमजन पर चालान कार्रवाई व समझाइश की गई लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान न करने के लिए समझाया गया, तथा साथ ही तंबाकू बेच रहे डेयरी बूथों को तम्बाकू नहीं बेचने की सलाह दी तथा ऐसा करने पर डेयरी लाइसेंस रद्द करने के लिए चेतावनी दी गई।
वहीं कुशतला रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर सौ गज के दायरे में तम्बाकू बेचने वाले दुकानदार के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चालान काटकर दुकान बंद करने एवं भविष्य में शिक्षण संस्थानों के लिए सौ गज दायरे में तम्बाकू उत्पाद ना बेचने के लिए पाबंद किया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह, जिला सलाहकार गिर्राज प्रसाद शर्मा, सोशल वर्कर राजीव सेन ने 55 चालान काट कर 9 हजार 800 रुपये का राजस्व एकत्रित किया।
ज्यादा से ज्यादा जागरूकता के लिए विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रत्येक बैठक, समीक्षा बैठक में आशाओ, एएनएम सहित सभी कार्मिको को टबैको फ्री यूथ केम्पेन के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि वे अपने क्षेत्र में आमजन को जागरूक कर सके।
इसी के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिनमें भाग लेकर जिलेवासी पुरस्कार जीत सकते हैं। प्रतियोगिताएं सभी आयुवर्ग के लिए हैं किसी भी आयुवर्ग के व्यक्ति इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। और अपनी प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 31 जुलाई प्रातः 10 बजे तक है। विभाग द्वारा सेल्फी, वीडियो, पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिताएं अयोजित की जा रही है, जिले वासी सोशल मीडिया पर एंट्री पोस्ट करने के साथ ही व्हाट्सएप नंबर 7665720289 पर भी अपनी एंट्री भेज सकते है ताकि जिले के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर भी प्रचारित की जा सके।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.