सवाई माधोपुर 24 मई। जिला मुख्यालय पर गत दिवस घर में घुसकर युवती की गला रेत कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी इकबाल को गिरफ्तार कर दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थानाधिकारी हरलालसिंह पु०नि० पुलिस थाना कोतवाली के सुपरविजन में 23 मई को हुई हत्या के मामले में आरोपी इकबाल पुत्र यासीन निवासी मिर्जा मोहल्ला शहर स.मा. को पुलिस द्वारा हत्या करना कबूल करने पर गिरफ्तार कर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार 23 मई को शहर कोली मोहल्ला में आरोपी इकबाल ने मो०सलीम के घर में घुसकर युवती की गलाकाट कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया था।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।