बड़ी संख्या में लोगों ने रंगीन फब्बारों की कैमरा में ली सेल्फी
डीग 15 सितंबर – रियासत काल से चला आ रहा श्री जवाहर प्रदर्शनी ब्रज यात्रा मेले के अंतर्गत शुक्रवार को जल महल परिसर में सांय 4:30 बजे रंगीन फब्बारों का प्रदर्शन किया गया ।
इस दौरान जैसे ही जल महलों में रंगीन फब्बारों का संचालन शुरु हुआ।तो बड़ी संख्या में रंगीन फब्बारों को देखने आये लोग रंगीन फब्बारों का लुप्त उठाते हुए नजर आते।जहां पीला,हरा,लाल, गुलाबी रंग के रंगीन फब्बारों ने इंद्रधनुषी छठा बिखेरनी शुरु की तो लोग अपने मोबाइल के फोन कैमरें में सेल्फी लेते हुए नजर आए।
इस दौरान संभागीय आयुक्त भरतपुर सांवरमल वर्मा,डीग जिला कलेक्टर शरद मेहरा,एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय,जल महल सर्वेक्षण संरक्षण महेन्द्र सिंह चौधरी, एसडीएम रवि कुमार गोयल,एडिशनल एसपी गुमना राम, सीओं आशीष कुमार,नायव तहसीलदार पुष्कर सिंह चौधरी,नगर परिषद सभापति निरंजन लाल टकसालिया, आयुक्त नरसी लाल मीणा,मोहन लाल भगोरा,आर .एल.जीतरवाल, महेश सिंह,चरन सिंह, चन्नो पहलवान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।