आश्रय स्थलों पर मिली अनियमितताऐं; मिले गंदे बिस्तर व साफ सफाई का अभाव


सवाई माधोपुर 16 जनवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर सचिव समीक्षा गौतम ने 16 जनवरी को जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर पर स्थित आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर आश्रय स्थलों की साफ-सफाई, आश्रितों की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता, आश्रितों के लिये चिकित्सकीय सुविधाएं, सर्दी से बचाव के लिये हीटर की व्यवस्था, रजाई एवं गद्दों की व्यवस्था एवं उनकी साफ-सफाई आदि के संबंध में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट के सामने स्थित पुरूष आश्रय स्थल पर केयरटेकर राजेन्द्र गुर्जर एवं राकेश मीना उपस्थित मिले। आश्रय स्थल पर पूर्व में हुए निरीक्षण में प्रदान आवश्यक दिशा-निर्देशों के बावजूद बहुत सी अनियमितताएं मिली। आश्रय स्थल पर साफ-सफाई का अभाव पाया गया, आश्रितों को उपलब्ध करवाये जाने वाले रजाई, गद्दे, तकिये के कवर गन्दे पाये गये। रजाई, गद्दों, चादर, तकियों के कवर के संबंध में स्टॉक रजिस्टर का भी संधारण नहीं किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारी बिना फिनाईल डाले सिर्फ पानी से ही पोचा लगा रहा था। नगर परिषद द्वारा आश्रितों के लिये मात्र एक हीटर उपलब्ध करवाया गया था, जिसे भी केयरटेकर द्वारा स्वयं की टेबल पर लगाकर उपयोग में लिया जा रहा था।
निरीक्षण के दौरान केयरटेकर राकेश गुर्जर ने बताया कि रात्रि में असामाजिक तत्व शराब पीकर आश्रय स्थल के बाहर उत्पात मचाते हैं, इस कारण आश्रय स्थल को रात्रि में 10 बजे बंद कर दिया जाता है। इस संबंध में केयरटेकर द्वारा रात्रि में सुरक्षा हेतु सुरक्षाकर्मी उपलब्ध करवाने का निवेदन किया।
इसी प्रकार बजरिया स्थित महिला आश्रय स्थल पर केयरटेकर निर्मला मीना उपस्थित थी। महिला आश्रय स्थल पर चिकित्सकीय सुविधाएं, हीटर की व्यवस्था, साफ-सफाई संतोषजनक थी, लेकिन यहाँ भी चादर, रजाई, गद्दे, तकिये के कवर गंदे पाये गये। इस पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने केयरटेकर को रजाई, गद्दों आदि की नियमित रूप से साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिये।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now