नगर के मध्य स्थित अहिल्या कुण्ड मित्र मंडल द्वारा कुण्ड की सफाई व्यवस्था में किया श्रमदान

Support us By Sharing

नगर के मध्य स्थित अहिल्या कुण्ड मित्र मंडल द्वारा कुण्ड की सफाई व्यवस्था में किया श्रमदान

नाथद्वारा नगर के मध्य स्थित सदियों पुराना अहिल्या बाई द्वारा नगर की जनता के लिए पीने के पानी की सुविधा को देखते हुए भव्य कुंड का निर्माण करवाया गया जिसमे सडीयो तक स्थानीय लोगों द्वारा अहिल्या कुण्ड से पीने का पानी उपयोग में लिया जा रहा था वर्तमान समय में देश आजादी के बाद पीने के पानी के लिए सरकार द्वारा अधीनस्थ जलदाय विभाग आम आदमी को पीने का जल उपलब्ध करवाया जाता रहा है जिसके चलते आम आदमी का इन प्राचीन जलाशयो से दूरी बन जाने से कई प्राचीन कलात्मक जलाशय खंडर के रूप में देखे जा सकते हैं, अहिल्या कुण्ड मित्र के प्रहलाद सनाढय, मागीलाल सनाढय, विट्ल व्यास, लक्ष्मी लाल माली, करण, अनमोल, कृष्णकांत, सहित अहिल्या कुण्ड मित्र मंडल द्वारा श्रमदान कर कुण्ड की सफाई की गई है, गौर तलब है कि हर वर्ष गणपति उत्सव पर भव्य मनोरथ आयोजन के साथ विद्युत सजावट कर नगर स्तरीय गणपति महोत्सव, मनाया जाता है साथ ही दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट महोत्सव खेखरा, पर अहिल्या कुण्ड मित्र मंडल द्वारा बाहर से आने वाले आदिवासी समाज को भोजन महाप्रसाद उपलब्ध करवाया जाता है। नगर के मध्य होने से कई वैष्णव जन यहा प्राचीन शिव मंदिर का दर्शन लाभ लिया जाता है


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *