इस्लामीकरण रोकने के लिए सनातन प्रतीक चिन्हों को अपनाना जरुरी-हनुमान गढी महंत


नदबई आदर्श टैगोर स्कूल में हनुमान गढ़ी महंत राजूदास महाराज का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन

नदबई, 9 सितम्बर।नदबई- कुम्हेर रोड स्थित आदर्श टैगोर स्कूल में प्रबंधक सतीशचंद शर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थी, शिक्षक व कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाडों व पुष्पवर्षा के बीच माला-साफा व स्मृति-चिंहृ भेंटकर हनुमान गढी महंत राजूदास महाराज का अभिनंदन किया। इस दौरान हनुमान गढी महंत ने देश में इस्लामीकरण रोकने के लिए सनातन प्रतीक चिन्हृह को जीवन में अपनाने व हिन्दू राष्ट्र की अलख जताते हुए युवाओं को जागरुक होने का आहृवान किया। वही, जातिगत बंटने की अपेक्षा सिर्फ हिंदू होने को कहा। बाद में विद्यार्थी व शिक्षकों ने हनुमान गढी महंत का माला-साफा व स्मृति चिंहृ भेंटकर अभिनंदन किया। इस दौरान रमेशचंद गुप्ता, नरेशचंद शर्मा, पूर्व पार्षद महेश शर्मा, अमित शर्मा, भूपेन्द्र कटारा, योगेश त्यागी, सतवीर अवस्थी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  मरुधरा माहेश्वरी महिला मण्डल द्वारा बच्चो को स्वेटर, जूते, मोजे वितरित किये
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now