हिन्दू समाज को संगठित होकर राष्ट्रहित मे एकत्व भाव से जुडना समय की महती आवश्यकता-शर्मा


कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। खेडा धरती मे नववर्ष के उपलक्ष मे वाहन रैली निकालकर दिया संदेश हिन्दू संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन, पुरातन और सनातन संस्कृति है जिसे आज पाश्चात्य देश भी अपना रहे है प्रत्येक हिन्दू को अपने हिन्दू होने पर गर्व होना चाहिए आज संपूर्ण हिन्दू समाज को संगठित होकर भारत माता को विकसित बनाने मे अपने योगदान की आव्शयकता है साथ ही दैनिक जीवन मे जातिगत भेदभाव को छोडकर एकत्व भाव से राष्ट्रहित के कार्य मे योगदान देना समय की महती आवश्यकता है उक्त उद्गार बडी सरवा राजपूत समाज नोहरे मे हिन्दू नववर्ष पर आयोजित सार्वजनिक समारोह मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बांसवाडा विभाग के विभाग सहकार्यवाह मनोज शर्मा ने व्यक्त किये कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी भारतसिंह झाला ने की इससे पूर्व नववर्ष समारोह समिति की और से खेडा धरती क्षेत्र मे भारत माता और श्री राम के गगनभेदी नारो के साथ पाटन,छोटी सरवा,बावलियापाडा,मोहकमपुरा,सातलिया,रूपगढ,बस्सी,महुडा क्षेत्र मे सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक वाहन रैली निकाली वाहन रैली का जगह जगह स्वागत करने के साथ जलपान की व्यवस्था की गयी वाहन रैली की शुरूआत व समापन बडी सरवा मे हुआ। आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम मे खेडा धरती के सौ के करीब गावो से सामाजिक कार्यकर्ताओ सहित बडी सरवा क्षेत्रों की मातृशक्ति ने भाग लिया इस दौरान बांसवाडा जिला प्रचारक गोविंदसिंह जालुसिंह गामोड, पोपटलाल बसेर, प्रेम सिंह गौड,भूपेंद्र पटेल,प्रकाशचंद्र बोहरा,मनोहर हरोड,संपर्क प्रमुख जगदीश चावडा , हेमेंद्र सिंह चौहान, राहुल सिंह झाला, अर्जुन सिंह,पंडित आनंद जोशी,नयन सिंह झाला सहित क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद रहे संचालन दशरथ सिंह झाला ने किया बाद से बडी सरवा ग्रामीणो की और से जलपान की व्यवस्था के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

यह भी पढ़ें :  डॉ. ओमप्रकाश कुमावत का संचिना कला संस्थान द्वारा सम्मान

यह जानकारी छोटी सरवा देवेंद्र जोशी ने दी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now