आधुनिक समय में बच्चों को नैतिक शिक्षा देना अति आवश्यक है तभी होगा सभ्य समाज का निर्माण: विनीत अग्रवाल


माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, आज़ाद नगर में हुआ भक्ति समागम, विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियाँ

भीलवाडा। श्री महेश सेवा समिति द्वारा संचालित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, आज़ाद नगर में कक्षा 1 से आठवीं तक के विद्यार्थियों के वार्षिक परिणामों की खुशियों को भक्ति समागम की दिव्य भावना के साथ भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री बाबा धाम शक्तिपीठ के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल रहे। कार्यक्रम में श्रीमती कृष्णा अग्रवाल तथा समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश नराणीवाल, संचालक सदस्य ओम प्रकाश मालू एवं दिलीप तोषनीवाल उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ भक्ति समागम का प्रारंभ किया गया। यह आयोजन अद्भुत था, जहाँ विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गईं। इस अवसर पर अभिभावकों ने भी पूर्ण श्रद्धा के साथ भाग लिया, भक्ति में लीन होकर नृत्य किया और अपनी कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने शिक्षकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया, जो न केवल शिक्षा बल्कि आध्यात्मिकता के संचार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनीत अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय में भक्ति समागम जैसे कार्यक्रम का आयोजन देखकर मुझे अति प्रसन्नता हुई और ऐसा लगा कि हमारे देश की सनातनी परंपरा सुरक्षित है। यह वह विद्यालय है जहां हमारी आने वाली पीढ़ी को शिक्षा के साथ-साथ आधुनिकता और अपनी संस्कृति से भी पोषित किया जा रहा है। आधुनिक समय में बच्चों को नैतिक शिक्षा देना अति आवश्यक है तभी एक सभ्य समाज का निर्माण होगा। समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश नराणीवाल ने कहा कि बच्चों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित ना रख करके व्यवहारिक शिक्षा भी देना अति आवश्यक है। अपनी भारतीय सभ्यता संस्कृति को जीवित रखने के लिए बच्चों में संस्कारों का बीजा रोपण करना हमारी पहली जिम्मेदारी है। श्री महेश सेवा समिति के संचालक सदस्य ओम प्रकाश मालू ने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन बच्चों में अपनी जड़ों से जुड़े रहने तथा अपनी सभ्यता संस्कृति के प्रति सम्मान का भाव उत्पन्न करते हैं। श्री महेश सेवा समिति के संचालक सदस्य दिलीप तोषनीवाल ने कहा कि आधुनिक समय में बच्चों को नैतिक शिक्षा देना अति आवश्यक है तभी एक सभ्य समाज का निर्माण होगा। श्री महेश सेवा समिति के सभी गणमान्य सदस्यों ने विधार्थियों व सभी अध्यापकों को बधाई दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पा सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि हमारे विद्यालय से निकलने वाले हर विद्यार्थी की समाज में एक विशिष्ट पहचान हो। वह सिर्फ शिक्षा के लिए ही नहीं बल्कि संस्कारों के लिए भी जाना जाए। विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती रूचि रस्तोगी ने बताया कि यह अद्वितीय सफलता विद्यालय की समग्र शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जहाँ अकादमिक विकास के साथ-साथ माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, आज़ाद नगर में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक उन्नति को समान महत्व दिया जाता है। कार्यक्रम के अंत में प्राइमरी कोऑर्डिनेटर श्रीमती साक्षी बिरला ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें :  आई एफ डब्ल्यू जे बौंली की नवीन कार्यकारणी की घोषित


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now