इविवि के छात्रों ने डीजीपी व पीएम को पिटाई का आडियो और पत्र भेज कर किया कार्रवाई की मांग

Support us By Sharing

इविवि के छात्रों ने डीजीपी व पीएम को पिटाई का आडियो और पत्र भेज कर किया कार्रवाई की मांग

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के पिटाई में वायरल हुई आडियो के बाद अब मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रविवार को छात्रों ने खुद की पिटाई से सम्बंधित ऑडियो के साथ मामले की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय और डीजीपी को भेजी है। इस मामले में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने छात्रों के समर्थन में उतरकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग उठाई है। बता दें कि बीते दो दिन पहले छात्रों के पिटाई और आडियो वायरल होने का यह मामला सामने आया था। एसएसएल हॉस्टल में रहने वाले अंत:वासी अभिषेक गुप्ता ने खुद को प्रॉक्टर कार्यालय में बुलाकर प्राॅक्टोरियल बोर्ड के चार सदस्यों पर बंधक बनाकर पिटाई, गालीगलौज, धमकाने का आरोप लगाते हुए एक ऑडियो वायरल किया था। प्रॉक्टर कार्यालय में पीटने और गाली देने का आडियो और एक पत्र डीजीपी और प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा है।
इस मामले में पूर्व आईपीएस ने छात्रों के समर्थन में विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर और शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की है। मामले में छात्र ने कर्नलगंज थाने में तहरीर भी दी थी। फिलहाल अभी तक कोई कार्रवाई नही की गयी है। एसीपी कर्नलगंज राजीव कुमार यादव का कहना है कि शिकायत पत्र पर जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!