इविवि के छात्रों ने डीजीपी व पीएम को पिटाई का आडियो और पत्र भेज कर किया कार्रवाई की मांग
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के पिटाई में वायरल हुई आडियो के बाद अब मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रविवार को छात्रों ने खुद की पिटाई से सम्बंधित ऑडियो के साथ मामले की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय और डीजीपी को भेजी है। इस मामले में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने छात्रों के समर्थन में उतरकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग उठाई है। बता दें कि बीते दो दिन पहले छात्रों के पिटाई और आडियो वायरल होने का यह मामला सामने आया था। एसएसएल हॉस्टल में रहने वाले अंत:वासी अभिषेक गुप्ता ने खुद को प्रॉक्टर कार्यालय में बुलाकर प्राॅक्टोरियल बोर्ड के चार सदस्यों पर बंधक बनाकर पिटाई, गालीगलौज, धमकाने का आरोप लगाते हुए एक ऑडियो वायरल किया था। प्रॉक्टर कार्यालय में पीटने और गाली देने का आडियो और एक पत्र डीजीपी और प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा है।
इस मामले में पूर्व आईपीएस ने छात्रों के समर्थन में विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर और शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की है। मामले में छात्र ने कर्नलगंज थाने में तहरीर भी दी थी। फिलहाल अभी तक कोई कार्रवाई नही की गयी है। एसीपी कर्नलगंज राजीव कुमार यादव का कहना है कि शिकायत पत्र पर जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।