जयपुर प्रवास के दौरान आदर्श टैगोर शिक्षा समिति में कुछ देर के लिए किया विश्राम
नदबई| परम पूज्य जगतगुरु श्री तुलसी पीठाधीश्वर,पद्म विभूषण श्री रामभद्राचार्य जी महाराज आज सुबह जयपुर प्रवास जाते समय शिक्षा नगरी नदबई के स्थानीय विद्यालय आदर्श टैगोर शिक्षा समिति में अपने प्रिय उत्तराधिकारी श्री रामचंद्र दास जी महाराज के साथ मंगल पदार्पण किया। गौरतलब है कि परम पूज्य जगत गुरु जी महाराज के श्री मुख से श्री पावन श्री राम कथा जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में दिनांक 7 नवंबर 2024 से 15 नवंबर 2024 तक निसारित होगी। उक्त महाकथा का आयोजन श्री बालाजी गौशाला संस्थान, सालासर के तत्वाधान में किया जा रहा है।
इस पावन मंगल शुभ अवसर पर संस्था प्रबंधक श्री सतीश चंद्र शर्मा तथा समस्त विद्यालय परिवार के छात्र-छात्राओं ने नगर जनों के पावन संगत में पुष्प वर्षा तथा ढोल नगाड़ों के साथ आत्मीय अभिनंदन किया। परम पूज्य जगत गुरु श्री रामभद्रार्चा की आगुवानी वरिष्ठ पत्रकार पीडी शर्मा व फर्स्ट इंडिया चैनल के भरतपुर ब्यूरो चीफ रवि कटारा ने की।इस दिव्य आत्मीय शुभ अवसर पर संस्था प्रबंधक सतीश चंद्र शर्मा की माता सुभद्रा देवी,नरेश चंद शर्मा,रमेश चंद्र गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार पीडी शर्मा, फर्स्ट इंडिया चैनल भरतपुर के ब्यूरो चीफ रवि कटरा, भाजपा कार्यकर्त्ता विजय शर्मा,रोहित उपाध्याय,योगेश गर्ग,नवीन शर्मा,मनोज बोहरा तथा देवरा महाराज के नाती बालाचार्य श्री नरेंद्र दास जी महाराज,भूपेंद्र कटारा,रामस्नेही,चंद्रभान गौतम,योगेश त्यागी,सतवीर अवस्थी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।