सूरौठ। राजस्थान नाथ समाज की बैठक गांव ढिंढोरा में आयोजित की गई। बैठक में नाथ समाज की सूरौठ तहसील कार्यकारिणी के निर्विरोध चुनाव कराए गए। इस अवसर पर जगदीश योगी ढिंढोरा को आम समिति से नाथ समाज का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में तहसील क्षेत्र के सभी गांवों से नाथ समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे। राजस्थान नाथ समाज के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष दरब सिंह योगी ने बताया कि सभी की सहमति से पूरन सूरौठ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ओम प्रकाश जटवाड़ा को उपाध्यक्ष, मिश्रीलाल फौजी रीझवास को सचिव, भूर सिंह खिजूरी को मीडिया प्रभारी, चंदन लाल ताहरपुर को उपसचिव, तस्वीर सिंह हुक्मी खेड़ा को कोषाध्यक्ष एवं सुगर सिंह ताहरपुर को संरक्षक सदस्य चुना गया। निर्विरोध चुनाव संपन्न होने के बाद नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष जगदीश योगी एवं कार्यकारिणी पदाधिकारियों को राजस्थान नाथ समाज के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष दरब सिंह योगी सूरौठ , करौली जिला अध्यक्ष राजेंद्र योगी एवं वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ योगी ने प्रमाण पत्र भैट कर सम्मानित किया। बैठक में समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने एवं शिक्षा पर ध्यान देने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में सूरौठ तहसील मुख्यालय पर नाथ समाज का छात्रावास बनाने के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया। समाज के लोगों ने अंत्येष्टि स्थलों के लिए भूमि आवंटन करवाने की प्रशासन से मांग की। बैठक में नाथ समाज के लोगों ने गोरख धंधा शब्द के प्रयोग पर रोक लगाने की मांग की। बैठक में राधेश्याम, मुकेश ,भरती, सुगर, रघुनंदन, सोहनलाल, चन्दर ,जितेन्द्र , हंसा, दीपनाथ, प्यारेलाल सहित काफी संख्या में नाथ समाज के लोगों ने समाज सुधार के विभिन्न बिंदुओं पर परिचर्चा की।