चैत्र नवरात्र के उपलक्ष में श्याम नगर सिंधी कॉलोनी में देवी मां के मंदिर में हुआ जागरण आयोजित


गश्त के दौरान देवी मां के जागरण में नदबई कोतवाल ने, पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुसाली की कामना कर लिया मां भगवती से आशीर्वाद

नदबई|श्याम नगर सिंधी कॉलोनी में मां भगवती के जागरण में,नदबई कोतवाल विजेंद्र सिंह सिनसिनवार ने गस्त के दौरान पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना कर मां भगवती का आशीर्वाद लिया वहीं क्षेत्र की खसाली की कामना की।

नदबई कोतवाल विजेंद्र सिंह सिनसिनवार ने गश्त के दौरान जाब्ते के साथ मां दुर्गा के दरबार में ढोक लगा कर अपनी हाजरी लगाई। वही नदबई कोतवाल सिंह ने आम पब्लिक से एवं जागरण सुनने आए सभी मां भगवती के भक्तों से कहा कि, अगर कोई भी नदबई में लूट, चोरी, डकैती व किसी भी बारदात की जो सूचना देगा तो तुरंत कार्रवाई होगी। अगर आपकी गली मोहल्ले में कोई भी असामाजिक तत्व और उपद्रवी तत्व देखें तो सीधे ही मुझे फोन करके सूचना दें। कोतवाल नदबई सिंह ने अपना मो० न० जागरण सुनाने आए सभी भक्तों को दिया। नदबई कोतवाल ने मां भगवती की विधिवत पूजा अर्चना कर झीलवाली मां का आशीर्वाद लिया, वहीं कॉलोनीवासियों ने नदबई कोतवाल का दिल से जबरदस्त स्वागत किया।

कोतवाल सिंह अर्जेंट कोई फोन आने पर अपने काम पर रवाना हो गए। नदबई कोतवाल का इकबाल भी कस्बे में नजर आ रहा है। अब कस्बे में चोरी एवं लूट की घटनाएं भी नहीं नजर नहीं आ रही हैै। नदबई कस्बा में व्यापारी वर्ग में कोतवाल के कार्य को लेकर खुसी का माहौल नजर आ रहा हैं।

यह भी पढ़ें :  समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जिला बाल पीड़ित प्रतिकर सहायता समिति की मीटिंग का हुआ आयोजन 

कोतवाल के इकबाल से नदबई कस्बा वासी सो रहे हैं सुखचैन की नींद|

नदबई कोतवाल को आम जनता दे रही है धन्यवाद एवं उनका जताया जा रहा है आभार। ऐसा ही कोतवाल चाहिए नदबई कस्बा के लिए यह कहना है आम जनता व व्यापारी का।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now