सूरौठ। जय गुरुदेव अनुयायियों ने कस्बा सूरौठ में नशा मुक्ति रैली निकाली एवं जिला स्तरीय सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया। जय गुरुदेव कार्यकर्ता रामवतार पटवारी एवं केदार लाल गुप्ता ने बताया कि जय गुरुदेव संगत जिला करौली के तत्वाधान में यहां तालाब के पास स्थित पीडी सिंघल की बगीची में सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराया तधा शाकाहारी रहने को कहा। सत्संग के दौरान आध्यात्मिकता पर जोर दिया गया। इसकी पश्चात जिले भर से पधारे जय गुरुदेव कार्यकर्ताओं ने कस्बे में नशा मुक्ति रैली निकाली। रैली पी डी सिंघल की बगीची से शुरू हुई तथा कस्बे के बाजार एवं प्रमुख मार्गो से होती हुई निकाली गई। रैली में कार्यकर्ताओं ने नारे लगाएं तथा आमजन से नशा मुक्त एवं शाकाहारी रहने की अपील की।