हर घर में अब एक ही नाम एक ही नारा गूंजेगा जय श्रीराम


कुशलगढ़| प्रति शनिवार को आयोजित होने वाला मानस मंडल सेवा संस्थान सागवाडा का 734 वा संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन नव निर्मित हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर मंदिर परिसर घोटाद गांव में हुआ । मुख्य यजमान परिवार ने रामजी व हनुमानजी की प्रतिमा पर तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर पूजा अर्चना करने के बाद कर्मवीरसिंह राठौड़ ने गणपति पूजन किया व जितेन्द्र सुथार ने सरस्वती वंदना करने के बाद राष्ट्र देवो भव की भावना से सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने राष्ट्रगान करने के पश्चात सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों का गान भारत भट्ट व जितेन्द्र कलाल द्वारा की गईं। मंदिर के ट्रस्टियों द्वारा मानस मंडल के सभी सदस्यों का उपारणा ओढ़ाकर स्वागत किया।मंडल के जितेन्द्र सुथार ने हनुमानजी का आव्हान किया।कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष किशोर ने हर घर में अब एक ही नाम एक ही नारा गूंजेगा जय श्रीराम…… जुगलकिशोर सोनी ने है मारुति सारी राम कथा का सार तुम्हारी आंखों में…….चेतन गोगरोत कण कण में वास है तेरा हारे का साथ निभावे…..नकुल गोगरोत ने जय हो बजरंग बाला तुम हो दिन दयाला …..प्रीतम पंचाल ने नजराना दिल का……जितेन्द्र कलाल ने मोहन आवो तो सही माधव रा मंदिर में मीरा बाई एकली खड़ी……नरेश भट्ट शिवलहरी ने रसीओ रूपालो रंग रैलियों घेर जावु गमतू नती…..सहित कई मधुर भजनों के साथ किशन नगरची के द्वारा ऑर्गन की मधुर स्वर लहरी व विनायक पंचाल के द्वारा ढोलक की थाप पर उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। विभिन्न वाद्ययन्त्रों पर हेमंत भट्ट,रमेश जोशी, गिरधारी लाल जांगिड़,प्रांशु भट्ट, निलेश गामोट,धार्मिक पंचाल ने संगत दी। हनुमान चालीसा का पाठ राजेंद्र पंचाल व जितेन्द्र भट्ट द्वारा करने के पश्चात उपस्थित सभी यजमान परिवार द्वारा आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया गया। नव निर्मित मंदिर मुख्य शिखर के यजमान सुरेश मोड पटेल ने कहा कि मै अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हु कि ये लाभ मुझे मिला इससे में ओर मेरा परिवार धन्य हो गए।समाजसेवी भूपेंद्र भट्ट ने कहा मंडल के द्वारा विगत एक माह से हर शनिवार को घोटाद गांव में आयोजित संगीतमय सुंदरकांड पाठ में क्षेत्र के सैकड़ों श्रृद्धालुओं ने देर रात तक उपस्थित रह कर वातावरण को राममय बमाने के लिए गांव की ओर से खूब खूब धन्यवाद ज्ञापित किया।दीपक सरियोत ने आभार व्यक्त किया।मंडल के जितेन्द्र सुथार ने मंदिर निर्माण में सहयोग देने वाले भामाशाहों को धन्यवाद मानते हुए कहा कि ऐसे सत्कार्यों में लगाई गई राशि से अपने कई पीढ़ियों को पुण्य का भागीदारी बनते है। इस अवसर पर गणेश पसौली,भवानीशंकर, हार्दिक भट्ट,भूपेश गामोट,हिमांक भट्ट,दुर्गाशंकर लोवोत, पैमजी पाटीदार,सुरेश पंचाल,प्रदीप भट्ट,जयंतीलाल सेवक,सुरेश पंचाल, जयेश सचिन रजत जगदीश नटवरलाल लक्ष्मणलाल सहित आसपास क्षेत्र के कई धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now