अपनी मांगों के समर्थन में छठवें दिन भी धरने पर बैठे जेल प्रहरी
बयाना 26 जून। प्रदेश भर में जेल प्रहरीयों की ओर से अपनी मांगो के समर्थन में चलाए जा रहे आंदोलन के तहत आज छठवें दिन भी बयाना उपकारागृह के सभी जेल कर्मी धरने पर बैठे और मैस का बहिष्कार जारी रखा। आंदोलनकारी जेल प्रहरी धरना व मैस के बहिष्कार के बावजूद नियमित रूप से जेल की सुरक्षा की जिम्मेदारी को निभाते हुए अपनी ड्यूटी भी दे रहे है। आज दो आंदोलनकारी जेल प्रहरीयों की भूख हडताल के चलते ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत बिगड जाने पर उन्हें उपचार के लिए बयाना के राजकीय रैफरल अस्पताल में भर्ती कराना पडा।
हैडवार्डन केदारनाथ शर्मा ने बताया कि वेतनविसंगतियों व अन्य मांगों को लेकर जेल प्रहरियों की ओर से 25 वर्षों से सरकार के समक्ष मांग की जा रही है किन्तु सरकार बार बार समझाईश कर उन्हें शांत कर देती है और उनकी मांगे अभी तक लम्बित है। उन्होंने बताया कि वेतन विसंगतियों व अन्य मांगों का अभी तक समाधान नही होने से सभी जेल प्रहरियों को महंगाई के इस दौर में काफी आर्थिक संकटों का सामना करना पड रहा है और ग्रहस्थी का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है।
P. D. Sharma