बेहतर भविष्य के लिए चुने सही राह- जैन

Support us By Sharing

बेहतर भविष्य के लिए चुने सही राह- जैन

कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर शुक्रवार को राबाउमावि बागीदौरा में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए। मुख्य समारोह में तहसीलदार शांतिलाल जैन ने बालिकाओं को बेहतर भविष्य के लिये अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सही राह और ऊंचे सपनों से ही आगे बढ़ा जा सकता है। आरम्भ में प्रधानाचार्य विनोद निनामा ने विवेकानंद के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया। इस मौके पर अतिथियों ने विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप पूजन किया।कार्यक्रम में गिरदावर दिलीपसिंह,सदर पटवारी जितेन्द्र पाटीदार व हार्दिक सोनी विशिष्ट अतिथि रहे। मुख्य वक्ता रितु नागर व राजेन्द्र मेहता रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता विनोद पानेरी के संयोजन में हुई। इसके विजेताओं को अतिथियों ने पारितोषिक प्रदान किये। कार्यक्रम में आफ़ियाना, गुंजन गरासिया, आकांक्षा पारगी, सीमा अड़, गीता बामनिया व सोनिया ने प्रेरक प्रसंग, भाषण व कविता प्रस्तुत की। आँचल आर्य व भूमिका के दल ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम प्रभारी हर्षलता तम्बोलिया ने बताया कि तहसीलदार ने तीन बालिकाओं के चयन कर केरियर मार्गदर्शन के लिए उनके कार्यालय में आने को कहा। इस मौके पर रमेश टेलर, चार्मी दवे, भानुप्रिया जोशी, रागिनी शर्मा,मधु मिश्रा,स्नेहलता दोसी, जेपी गरासिया, माधवी जैन ने सहयोग किया। संचालन विनोद पानेरी ने किया। आभार राजेन्द्र प्रसाद मेहता ने व्यक्त किया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!