वित्त एवं गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष का जैन समुदाय ने किया सम्मान


वित्त एवं गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष का जैन समुदाय ने किया सम्मान

बामनवास l पंकज शर्माl 17.08.2022 l जैन समुदाय के हितों की रक्षार्थ तथा प्राकृत एवं जैन भाषा साहित्य के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए राजस्थान सरकार में मजबूती से पैरवी कर “राजस्थान राज्य श्रमण संस्कृति बोर्ड” का गठन करवाने एवं “राजस्थान प्राकृत भाषा एवं साहित्य अकादमी” के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दिलवाने में महत्तवपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष समुदाय का पक्ष रखने के लिए राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन एवं राजस्थान राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रद्युमन सिंह बोहरा तथा राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा का जैन समुदाय के विभिन्न संगठनों के द्वारा स्वागत सम्मान करते हुए समुदाय की तरफ से आश्वस्त किया की हम सदैव आपके लिए तत्पर व प्रतिबद्ध रहेंगे l राजस्थान जैन सभा एवं राजस्थान जैन युवा महासभा व राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल ने जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन एवं युवा महासभा के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप जैन व परिषद् अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन के नेतृत्व में राजस्थान गौ सेवा आयोग व राजस्थान राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष और राजाखेड़ा विधायक के द्वारा अहिंसा के प्रेरणा स्त्रोत श्रमण भगवान ऋषभदेव से लेकर भगवान महावीर स्वामी के प्रति अटूट श्रद्धा और विश्वास दिखाने एवं श्रमण और समुदाय के विभिन्न संगठनों तथा समाज श्रेष्ठियों की भावनाओं का सम्मान कर बोर्ड का गठन एवं अकादमी के गठन की मंजूरी प्रदान करवाने के लिए उनका स्वागत सम्मान करते हुए मिठाई खिलाई और बधाई पत्र सौंपते हुए उनका आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया l

यह भी पढ़ें :  वलिदान दिवस पर दी ओउमाश्रय सेवाधाम में दी श्रद्धांजलि

इस अवसर पर राजस्थान जैन सभा के मंत्री मनीष वैद एवं राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि माननीयो से विस्तृत चर्चा कर अल्पसंख्यक वर्ग की प्रमुख मांगे रखी जो निम्न है –
1.अल्पसंख्यक वर्ग के सामाजिक एवं आर्थिक और राजनैतिक स्थितियों का सर्वे करवाकर 7 प्रतिशत का आरक्षण प्रदान करने का प्रावधान किया जाए l
2.विधानसभा की सीटो के निर्धारण में अल्पसंख्यक वर्ग की सूमुचित भागीदारी सुनिश्चित की जाए l
3.जैन समुदाय के धार्मिक एवं कल्याणकारी गतिविधियों व संग्राहलय के लिए जयपुर में 10 एकड़ भूमि आवंटित की जाए l
4.अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय के पार्श्वनाथ शैक्षिक और अनुसंधान संस्थान की स्थापना की जाए l
5. भाद्रपद के महीने ने राज्य के जैन कर्मचारियों एवं अधिकारियों को कार्यालय के निर्धारित समय से 1घंटे बाद आने तथा 1 घंटे पहले जानें की अनुमति प्रदान करवाई जाए l
इस पर प्रतिनिधि मण्डल को राजस्थान गौ सेवा आयोग एवं राजस्थान राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष व राजाखेड़ा विधायक ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया l
इस अवसर पर गुड मॉर्निंग इण्डिया के सम्पादक सुरेन्द्र जैन और युवा समाजसेवी अमन जैन कोटखावदा आदि कई लोग उपस्थित थे l

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now