Advertisement

जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान महिला शाखा का स्नेह मिलन आयोजित, स्मारिका का किया विमोचन

जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान महिला शाखा का स्नेह मिलन आयोजित, स्मारिका का किया विमोचन

संत-साध्वियों की सेवा में सदा तत्पर रही जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान महिला शाखा : पुष्पा गोखरू

शाखा अध्यक्ष नीता बाबेल ने कार्यकाल में हुई प्रमुख गतिविधियों की दी जानकारी, महिला सदस्यों द्वारा खेला हाऊसी गेम

भीलवाड़ा। श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस, राजस्थान महिला शाखा का स्नेह मिलन समारोह सोमवार को भीलवाड़ा में रामधाम रोड पर स्थित पीएफसी गार्डन रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संगठन की प्रान्तीय महिला शाखा द्वारा अपने दो वर्ष के कार्यकाल की गतिविधियों के आधार पर तैयार स्मारिका ‘‘सेवा समपर्ण’’ का विमोचन भी अतिथियों एवं संगठन के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। समारोह में जैन कॉन्फ्रेंस महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पा गोखरू ने कहा कि संगठन की महिला शाखा ने संघ-समाज के हित में सराहनीय कार्य किए। संत-साध्वियों की सेवा में भी महिला संगठन सदा तत्पर रही । उन्होंने कहा कि दायित्व मिलने के बाद अच्छा कार्य करके जाने पर मन में संतुष्टि के भाव रहते है। जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान शाखा के अध्यक्ष निर्मल पोखरना ने प्रान्तीय महिला शाखा की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि हर कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग मिला एवं महिला शाखा सदा संघ चतुर्विद संघ की सेवा में समर्पित रही। उन्होंने कहा कि प्रान्तीय अध्यक्ष नीता बाबेल एवं उनकी टीम को जो भी दायित्व सौंपा गया उसे बखूबी निर्वहन किया। महिला शाखा ने जो अनुकरणीय कार्य किए वह आने वाली टीम के लिए भी प्रेरणादायी रहेंगे। जैन कॉन्फ्रेंस की राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष लाड़ मेहता ने कहा कि नीता बाबेल के नेतृत्व में राजस्थान महिला शाखा ने जो कार्य किए वह प्ररेणादायी एवं अनुकरणीय है। समाजसेवी राजेन्द्र सुराणा एवं अरविन्द झामड़ ने भी विचार व्यक्त किए। मंच पर वरिष्ठ समाजसेवी कंवरलाल सूरिया, अमरसिंह डूंगरवाल आदि अतिथि भी मौजूद थे। जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान प्रान्तीय महिला शाखा अध्यक्ष नीता बाबेल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने कार्यकाल में हुई प्रमुख गतिविधियों की संक्षिप्त में जानकारी देते हुए कहा कि सबके सहयोग से ही समाजहित में श्रेष्ठ कार्य करने का प्रयास किया गया। संत-साध्वियों की सेवा हो या दर्शन-वंदन, तपस्वी अभिनंदन हो या जीवदया के कार्य संगठन ने हर क्षेत्र में अच्छे कार्य करने का प्रयास किया। उन्होंने संगठन की गतिविधियों को सफल बनाने में सहयोग के लिए राष्ट्रीय व प्रान्तीय पदाधिकारियों व अपनी कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के प्रति भी आभार जताया। अतिथियों का स्वागत माला, पगड़ी, उपरना, मोमेंटो के द्वारा किया गया। संचालन सरिता पोखरना एवं रजनी सिंघवी ने किया। आभार सहकोषाध्यक्ष नीतू चोरड़िया ने जताया। महिला सदस्यों द्वारा हाऊसी गेम भी खेला गया।
स्मारिका का किया विमोचन
राजस्थान प्रांतीय महामंत्री चंदा कोठारी ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण गीत से हुई। गीत नीता बाबेल, नीतू चोरड़िया, सरिता पोखरना, प्रीति गुगलिया, स्नेहलता चौधरी ने प्रस्तुत किया। स्वागत गीत अदिति सेठिया, रीना सिंघवी, रजनी सिंघवी, अलका सिंघवी ने प्रस्तुत किया। प्रांतीय महिला शाखा की कोषाध्यक्ष सुमित्रा सिंघवी, उपाध्यक्ष रेणु सुराणा, मंत्री अंगुरबाला भड़कतिया, सुनीता जागेटिया, ने मन की बात कही। अतिथियों ने जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान महिला शाखा की वर्ष 2023-2024 की गतिविधियों पर आधारित स्मारिका का भी विमोचन किया।
समारोह में ये रहे उपस्थित
समारोह में समाजसेवी संतोष सिंघवी, वीरेंद्र चौधरी, सुशील चापलोत, रामसिंह चौधरी, भूपेंद्र पगारिया, संजय भंडारी, आनंद चपलोत, अर्चना चौधरी, संगठन की मार्गदार्शिका प्रमिला सूरिया, कमला चौधरी, बलवीर चोरड़िया, शकुंतला बुलिया, मधु लोढ़ा, शकुंतला खमेसरा, प्रमिला मेहता, अनीता भंडारी, संध्या नाहर, सरोज नाहर, मंजू खटवड, सुशीला छाजेड़, मनीषा खजांची, सुशीला सिपानी, अलका झमाड़, मदन सिपानी सहित राजस्थान के अनेक क्षैत्रों से पधारे जैन कॉन्फ्रेंस के सदस्य उपस्थित थे।