सिरस में जैन रथयात्रा मेला कल

Support us By Sharing

भरतपुर|श्री श्वेताम्बर जैन तीर्थ ट्रस्ट एवं श्वेताम्बर जैन समुदाय की ओर से उपखण्ड वैर के गांव सिरस स्थित श्री कलिकाल कल्पतरू भगवान श्री महावीर जी मन्दिर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुधीर जैन,मंत्री रिखवचन्द जैन जयपुर,कोषाध्यक्ष विमलचन्द जैन व पूर्व अध्यक्ष महावीरप्रसाद जैन के सानिध्यं में 29 अप्रेल को एक दिवसीय भव्य व विशाल जैन रथ यात्रा मेला लगेगा,जिस मेला की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है और मेले में होने वाले कार्यक्रम व समय भी तय हो गए। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुधीर जैन,मंत्री रिखवचन्द जैन जयपुर,कोषाध्यक्ष विमलचन्द जैन ने बताया कि 29 अप्रेल को मेले के दिन सुबह 7 बजे से नवकारशी,सुबह 9 बजे भगवान कलिकाल कल्पतरू श्री महावीर स्वामी की पूजा.अर्चना,रथ यात्रा की बोली,सुबह 11 बजे से स्वामी वात्सल्य, दोपहर 12 बजे रथयात्रा,यात्रा के बाद माला की बोली आदि कार्यक्रम होंगे। उन्होने बताया कि सिरस जैन तीर्थ पर 29 अप्रेल को आयोजित मेले में भरतपुर,अलवर,जयपुर,करौली, आगरा,मथुरा,फिरोजाबाद,टु ण्डला,दिल्ली,मुम्बई,कलकत्ता, अहमदाबाद,अजमेर,कानपुर,लखनऊ,सवाईमाधोपुर,पलवल,नोएडा,गाजियाबाद,टोंक,कोटा,झालावाड,डीग आदि जिले सहित कस्वा खेडलीगंज, भिवाडी,वैर,बल्लभगढ, हिण्डोन,महवा,बयाना आदि स्थान के जैन समुदाय के लोग शामिल होंगे।
– 23 तीर्थकर ध्वजारोण 17 व 18 मई का
सिरस गांव के जैन तीर्थ श्री कलिकाल कल्पतरू भगवान श्री महावीर जी मन्दिर पर साल 2023 को कराई 23 तीर्थकर एवं देवलकुलिकाओं की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पहली बार 17 मई से दो दिवसीय जैन 23 तीर्थकरं ध्वजारोहण महोत्सव-2024 मनाया जाऐगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुधीर जैन भिवाडी ने बताया कि 17 मई व 18 मई को सिरस जैन तीर्थ पर तीर्थ के मार्गदर्शक व प्रतिष्ठाचार्य श्री रत्नाकर सूरीश्वर जी महाराजा के सानिध्यं व प्रेरणा में जिनालयों व देवलकुलिकाओं की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 23 तीर्थकरं ध्वजारोहण महोत्सव-2024 मनाया जा रहा है। 17 मई को मंगल कार्यक्रम के तहत दोपहर 1ः00 बजे से अढार अभिषेक एवं सायंकाल आरती के पश्चात भक्ति सध्यां तथा 18 मई को सुबह 8ः00 बजे से सत्तरह भेदी पूजा व ध्वजारोहण आदि कार्यक्रम होंगे। अढार अभिषेक का लाभ नकरा द्वारा एवं ध्वजा चढाने का लाभ बोली से दिया जाए।

.


Support us By Sharing