जैन धार्मिक शिक्षण शिविर का शुभारंभ


सवाई माधोपुर 22 मई। सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान एंव श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के सहयोग से भावी पीढ़ी में धार्मिक संस्कारों के सिंचन का दस दिवसीय निःशुल्क शिक्षण शिविर गुरुवार को शहर के जैन मोहल्ला स्थित निर्यापक श्रमण मुनि सुधासागर संयम भवन में मुख्य अतिथि विमल कुमार बाकलीवाल द्वारा किए गए ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ।
इसके उपरांत विशिष्ट अतिथि लालचंद पांड्या व अशोक पांड्या ने भगवान संभवनाथ के चित्रपट्ट का अनावरण कर शिविरार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित की। रमेश चंद भुसावड़ी ने मंगल कलश की स्थापना की तथा अनिल पल्लीवाल व भाग चंद कासलीवाल ने जिनवाणी विधिवत स्थापित की तथा वीरेंद्र पापड़ीवाल सहित सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित किया।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि शिविर के दौरान संयम भवन में सुबह 7.30 से 9 बजे तक बच्चो के लिए एवं शाम 8 से 9 बजे तक महिला, पुरुषो के लिए संयम भवन व आलनपुर स्थित चमत्कारजी मंदिर परिसर में योग्य प्रशिक्षक बच्चों को धार्मिक संस्कारों से ओतप्रोत जैन धर्म की मौलिक शिक्षा देंगे व बड़ों को जैन धर्म के गूढ विषयों का ज्ञानार्जन करायेंगे।
मंच संचालन समाज के महामंत्री हरसीलाल जैन श्रीमाल ने किया। इस दौरान शिविरार्थियों के अभिभावकों सहित समाज के प्रबुद्ध महिला पुरुष मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now