नवकार महामंत्र रथ के आगमन जैन समाज ने पूजा अर्चना कर किया स्वागत 9 अप्रैल को होगा सामूहिक जाप


नदबई|जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) के तत्वावधान में विश्व नवकार दिवस के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जहां बुधवार को नवकार महामंत्र का रथ नदबई पहुंचा। यहां श्री जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में भव्य स्वागत एवं पूजा-अर्चना की गई।

जैन समाज के गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में मंदिर ट्रस्टी मोहित जैन के नेतृत्व में नवकार महामंत्र का विधिवत पूजन किया गया। इसके पश्चात रथ को मुख्य बाजार से होते हुए जैन भवन तक ले जाया गया। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से नवकार महामंत्र का जाप किया। जैन भवन में आयोजित कार्यक्रम में नवकार महामंत्र के महत्व एवं उसकी आध्यात्मिक ऊर्जा के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। जहां बताया गया कि, 9 अप्रैल को सामूहिक नवकार महामंत्र का जाप होगा।

इस अवसर पर मोहन जैन पेट्रॉल पम्प वाले, दिनेश जैन कबई वाले,सुभाष जैन कबई वाले, विमल जैन, मनीष जैन, अमित जैन, राकेश मुकेश जैन पाईप वाले,राजेश जैन आटो पार्टस वाले, शिखर चंद जैन, सुशील जैन साबौरा वाले, दिनेश जैन, गर्वित जैन, नरेश जैन, पवन जैन सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  बैंक सोफ्त्वायेर और एक्सेल को ऑडिट पर हुई चर्चा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now