विनियांजली सभा मे मुनि कामकुमार नंदी को दी श्रद्धांजलि
कामा। सकल दिगम्बर जैन समाज के द्वारा गुरूवार को स्थानीय स्तर पर अपने प्रतिष्ठान बंद रख मौन जुलूस निकालते हुए उपखण्ड अधिकारी को दिगंबर जैन आचार्य कामकुमार नंदी के हत्यारों को अति शीघ्र सजा दिलाने एवं अन्य मांगों का ज्ञापन देकर रोष प्रकट किया।
जैन समाज के लोगां ने गुरूवार सुबह अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर विजयमती त्यागी आश्रम पर एकत्रित होकर महिला पुरूषों ने कस्बें के लाल दरवाजा,सदर बाजार,मण्डी बाजार,नगर पालिका होते हुए मौन जुलूस निकालकर उपखण्ड कार्यालय पर पहुंचकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
विनियांजली सभा मे मुनि को दी श्रद्धांजलिः-कामां कस्बें के विजय मती त्यागी आश्रम पर दिगंबर जैन आचार्य कामकुमार नंदी महाराज को विद्यांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। सभा में सत्येंद्र प्रसाद जैन,दीपक जैन सर्राफ,संजय जैन सर्राफ,मनीषा जैन ने कहा कि यह घटना निंदनीय ही नही घोर निंदनीय है जो आजाद भारत को कलंकित करने वाली है। सभा का संचालन संजय जैन बड़जात्या ने किया।
काली पट्टी बांध निकाला मौन जुलूसः- जैन समाज शांति प्रिय व अहिंसक है इसलिए सभी ने काली पट्टी बांध कर हाथों में तख्ती बेनर व पचरंगी झंडे लेकर मौन जुलूस निकाला तो वही बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी उपस्थित रहे। साथ ही ज्ञापन में घटना का अति शीघ्र खुलासा करने, अपराधियों को गिरफ्तार करने, फास्टट्रैक में मुकदमा चलाने,सीबीआई से जांच करवाने, जैन श्रमण संस्कृति बोर्ड का हर राज्य में गठन करने एवं राष्ट्रीय स्तर पर जैन कल्याण बोर्ड के गठन की मांग प्रमुखता के साथ रखी गई।