जयपुर 10 अप्रैल। रॉयल फुटबॉल क्लब ग्राउंड जयपुर में राजस्थान फुटबॉल लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजित किये जा रहे 72 मैचों में पाँचवे दिन 30 व 31 वें मैचखेले गए जिसमे सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
पहला मैच जयपुर एलीट और ब्रदर्स यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें जयपुर एलीट ने मैच 2-0 से जीत हासिल की। इसी प्रकार दूसरा मैच रॉयल फुटबॉल क्लब और फुटसाल फुटबॉल क्लब के बीच खेला जिसमें रॉयल फुटबॉल क्लब ने मैच 2-1 से जीता।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।