जूनियर तैराकी प्रतियोगिता की जनरल चैपियनशीप जयपुर को, 33 नये रिकार्ड बने
भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में जिला तैराकी संघ के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर तैराकी प्रतियोगिता का समापन बुधवार को नगर पालिका चेयरमेन रघुनंदन सोनी, राजस्थान तैराकी संघ के सचिव विनोद सनाठ्य की मौजूदगी में किया गया।
प्रतियोगिता में बाॅयज ग्रुप 1 में राजसमंद के युग चेलानी व ग्रुप 2 में जयपुर के गौरांग मोदी तथा गल्र्स ग्रुप 1 में भीलवाड़ा की योग्या सिंह व जयपुर की हरिका अलग व परिणिनिति सिंह चोधरी को संयुक्त रूप से व्यक्तिगत चेंपियनशीप मुख्य अतिथि पालिका चेयरमेन रघुनंदन सोनी ने प्रदान की। प्रतियोगिता की जनरल चेंपियनशीप जयपुर को दी गई। इस प्रतियोगिता में 33 नये रिकार्ड कायम हुए है।
आयोजन सचिव नरेश बूलिया ने सभी का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के शानदार आयोजन पर सभी को बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 33 नये रिकार्ड बने है जो भी एक रिकार्ड है। उन्होंने बताया कि समापन मौके पर जिला तैराकी संघ की ओर जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में जनरल चैपियनशीप के रूप में जयंत ओझा मेमोरियल रनिंग ट्राफी देने की घोषणा करते हुए बताया कि इस बार की जनरल चैंपियनशीप जयपुर के तैराकों को दी गई है।
समारोह में राजस्थान तैराकी संघ की ओर से राजसमंद के युग चेलानी को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक जीतने पर 75 हजार रू का चेक भी भेंट किया गया। इसके अलावा समारोह में स्विमर वेलफेयर ऐसासियेशन की ओर से तैराक राजसमंद के युग चेलानी, जयपुर के अभिनंदन ख्ंाडेलवाल व भीलवाड़ा की योग्यासिंह के अलावा जिला तैराकी संघ के सचिव नरेश बूलियां का उत्कृष्ट सेवाओं पर अभिनंदन करते हुए ट्राफी भेंट की गई।
इस बार सड़क बना दी, अगली बार भी कुछ करेगें-सोनी
समापन समारोह को संबोधित करते हुए पालिका चेयरमेन रघुनंदन सोनी ने प्रदेश भर के तैराकों को बधाई देते हुए कहा कि शाहपुरा में नरेश बूलियां के नेतृत्व में तैराकी को जो उंचाईयां प्रदान की जा रही है वो काबिले तारीफ है। आज शाहपुरा समूचे देश में तैराकी में अपनी पहचान रखता है। उन्होंने कहा कि पूर्व घोषणा के मुताबिक इस बार राज्य प्रतियोगिता से पहले नगर पालिका ने स्विमिंग पूल पहुंचने तक सीसी सड़क का निर्माण करा दिया है। अगली बार कोई आयोजन होगा तो उसके पहले भी कोई नवनिर्माण पालिका द्वारा करवा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पूल पर इंडोर स्टेडियम के लिए विधायक कैलाश मेघवाल भी प्रयासरत है।
ये रहे मौजूद-
समारोह में राजस्थान तैराकी संघ के सचिव विनोद सनाठ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष महाव्रत सिंह गौतम, अखिल व्यास, कार्यालय प्रभारी वेदप्रकाश सुथार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यालय प्रभारी वेदप्रकाश सुथार ने आभार जताया।
Moolchand Peshwani

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.