जयशंकर टाईगर क्लब ने झील का बाड़ा स्थित कैलादेवी मंदिर के महंत पंडित संतोष कुमार शर्मा का किया सम्मान


भरतपुर, 23 दिसम्बर, 2024 बयाना झील का बाड़ा स्थित कैलादेवी मंदिर पर सामाजिक व धार्मिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए जयशंकर टाईगर शिक्षक एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा टाईगर क्लब की अध्यक्षा प्रतिभा शर्मा के नेतृत्व में माला, पटका पहनाकर एवं टाईगर क्लब का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत-सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मंदिर में स्थापित विग्रह में दो छवियां हैं जिनमें बड़ी प्रतिमा कैला माता और छोटी प्रतिमा महालक्ष्मी स्वरूपा का ढ़ोक देकर सभी भक्तों ने आशीर्वाद लिया। महंत पंडित संतोष कुमार शर्मा ने सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के साथ साथ आमजन की भलाई के लिए भी अहम योगदान देकर अपने समाज का नाम रोशन किया है।

कार्यक्रम में टाईगर क्लब के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पंडित संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि हमारे समाज में बेटियां देवी भी है और दुर्गा भी उन्हें दोनों ही रूपकों बनाकर रखना चाहिए, क्योंकि वह सक्षम और ताकतवर हैं उनमें आत्मरक्षा के गुण होने चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल अच्छे स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूती प्रदान करते हैं तथा आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। यह संस्था 1982 से निरंतर खिलाडियों को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दे रही है और भरतपुर जिले की बेटियों को सशक्त बनाने में मिली का पत्थर साबित हो रही है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे हुए जयशंकर टाईगर क्लब के प्रतिनिधियों ने पंडित संतोष कुमार शर्मा को सामाजिक व धार्मिक कार्य करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम में जूडो कराटे क्लब सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर, श्री अन्नपूर्णा रसोई संचालक विष्णुदत्त शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की जिलाध्यक्ष राजेंद्र भारद्वाज, ब्राह्मण समाज राजस्थान भरतपुर जिलाध्यक्ष हरीश पाठक, नेशनल कराटे चैंपियन नेहा शर्मा, भरतपुर ताइक्वांडो संघ सचिव दीप्ति शर्मा, भरतपुर संभाग के लिटिल टाईगर्स ऐश्वर्य शर्मा एवं राम्या शर्मा आदि उपस्थित सभी सदस्यों ने पंडित संतोष कुमार शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों का पंडित संतोष कुमार शर्मा ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now