जयशंकर टाईगर क्लब के खिलाड़ियों ने मॉक ड्रिल का किया अभ्यास


भरतपुर- आपातकालीन तैयारियों को सशक्त बनाने और आम नागरिकों को जागरूक करने की दिशा में मॉक ड्रिल एक महत्वपूर्ण कदम है। वर्तमान में कोई सीधा खतरा नहीं है, लेकिन सुरक्षा और सजगता के लिए पूर्व तैयारी अनिवार्य है। किला स्थित जयशंकर टाईगर क्लब में मॉक ड्रिल का अभ्यास वास्तविक परिस्थितियों की नकल करते हुए आम जनता के बीच में किया गया, ताकि नागरिक संकट की घड़ी में घबराने के बजाय अनुशासित, समझदार और प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया देना सीख सकें। इस ड्रिल का उद्देश्य न केवल प्रशासनिक तालमेल को परखना है, बल्कि लोगों में जागरूकता और आत्मविश्वास भी विकसित करना है, जिससे किसी भी आपदा या हमले की स्थिति में देश संगठित होकर सामना कर सके। मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान टाईगर क्लब के खिलाड़ियों ने आपातकालीन स्थिति में अपने आपको और अपने साथ लोगों को कैसे सुरक्षित करने एवं सुरक्षित स्थान पर पहुंचने का अभ्यास किया। अभ्यास के दौरान टाईगर क्लब के सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर, महिला प्रशिक्षक नेहा शर्मा, दीप्ति शर्मा, नेशनल चैंपियन लवली माहौर, राहुल जाटव, गुड़िया सेन, विशाल जाटव, अमन महेश्वरी, प्रबल लवानिया, रौनक कोली, राम्या शर्मा, यशिका राजपूत, कुशाग्र गोयल एवं उपस्थित अभिभावकों ने मॉक ड्रिल का प्रशिक्षण प्राप्त किया।


यह भी पढ़ें :  जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now