राज्य स्तरीय महाविद्यालय कराटे प्रतियोगिता के लिए जयशंकर टाईगर क्लब के खिलाड़ियों का चयन

Support us By Sharing

मार्शल आर्ट को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनना चाहिए:- नेशनल चैंपियन विकास बघेला

भरतपुर| महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय कराटे प्रतियोगिता जी.आई.एम.टी कॉलेज अग्रसेन नगर में प्राचार्य ज्योति तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित हुई। जिसमें किला स्थित जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें लवली माहौर, मंजीत सिंह, प्रीति सिंह का राज्य स्तरीय इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में चयन हुआ।
महाराजा सूरजमल विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कराटे प्रतियोगिता के मुख्य पर्यवेक्षक नेशनल कराटे एवं ताइक्वांडो चैंपियन विकास बघेला ने कहा कि, सिर्फ किताबी ज्ञान हमारे व्यक्तित्व को पूरा नहीं करता हमें इसके लिए खेलकूद और मार्शल आर्ट को अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनना ही चाहिए। भरतपुर कराटे संघ सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर ने कहा कि खेल प्रतिभा तो बहुत हैं उनको तराशने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर नेशनल कराटे चैंपियन नेहा शर्मा,टाईगर क्लब सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर,भरतपुर ताइक्वांडो संघ सचिव दीप्ति शर्मा,धौलपुर माता प्रसाद टाईगर क्लब के कराटे प्रशिक्षक विनीत शर्मा,पीजी कॉलेज के शारीरिक प्रशिक्षक संजय सोलंकी,बॉक्सिंग एन आई एस कोच कुलदीप कुंतल,जी.आई.एम.टी कॉलेज शारीरिक प्रशिक्षक मनीष चाहर, नेशनल यूनिवर्सिटी चैंपियन दीक्षा सिंह, यतिन माहोर ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


Support us By Sharing