जयशंकर टाईगर क्लब ने परिंडे लगाकर देखरेख का लिया संकल्प


भरतपुर-किला स्थित जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब के पदाधिकारी, सदस्य एवं खिलाड़ियों ने जगह जगह परिंडे लगाए। इन दिनों तापमान लगातार उछाल पर है गर्मी और लू से लोग बेहाल हैं ऐसे में जहां आमजन परेशान है वही बेजुबान पशु-पक्षी पानी को तरस रहे हैं। ऐसे में अब शहर के किला स्थित जयशंकर टाईगर क्लब इस सामाजिक सरोकार में आगे आया है। क्लब की अध्यक्षा प्रतिभा शर्मा, सेवानिवृत्ति व्याख्याता कमलेश शर्मा, श्री अन्नपूर्णा रसोई निर्देशक विष्णु दत्त शर्मा, सेवानिवृत्ति व्याख्याता नीलम शर्मा, वसुंधरा राजे समर्थक मंच प्रदेश मंत्री हरीश पाठक, नेशनल जूडो चैंपियन पोहप सिंह जादौन एवं ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष पवन पाराशर की प्रेरणा से क्लब के खिलाड़ियों ने जगह-जगह परिंडे लगाने शुरू कर दिए हैं, साथ ही सदस्यों ने परिंडे में नियमित पानी और दाना डालने और इसकी देखभाल का संकल्प लिया है।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा
प्रतिभा शर्मा ने कहा कि हम सभी को इन पशु-पक्षियों की सेवा के लिए आगे आना होगा और अपने आसपास के लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करना होगा कि वह गर्मी के इस मौसम में मकान की छत पर किसी बर्तन में पानी रखें।
श्री अन्नपूर्णा रसोई निर्देशक विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि मूक प्राणियों की सेवा और संरक्षण का भारतीय संस्कृति में विशेष उल्लेख किया गया है, ऐसे में इनकी देखभाल करना अति आवश्यक हो जाता है, पशु-पक्षियों की सेवा करना मानव का पहला धर्म है।

यह भी पढ़ें :  शिव महापुराण कथा में हुआ भगवान शिव का पशुपतिनाथ रूप प्रकट उत्सव
जयशंकर टाईगर क्लब ने परिंडे लगाकर देखरेख का लिया संकल्प

वसुंधरा राजे समर्थक मंच प्रदेश मंत्री हरीश पाठक ने बताया कि भारतीय संस्कृति में मानव और पशु-पक्षियों के संबंध का काफी महत्व रहा है। इस अवसर पर क्लब के सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर, कराटे चैंपियन नेहा शर्मा, ताइक्वांडो संघ सचिव दीप्ति शर्मा, एम एस जे कॉलेज सहायक ताइक्वांडो खिलाड़ी त्रिशांक सेन, तुषार पठानिया, लिटिल टाइग्रेस राम्या शर्मा, ऐश्वर्य शर्मा, यूनिवर्सिटी चैंपियन लवली माहौर, युवराज सिंह, विशाल जाटव, गुड़िया सेन, अमन महेश्वरी, प्रबल लवानिया, यशस्वी राजपूत, रौनक कोली आदि अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now