जयशंकर टाईगर क्लब द्वारा अन्नपूर्णा रसोई में 251 जरूरतमंदों को कराया निशुल्क भोजन‌


विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मार्शल आर्ट के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पीयूष जयशंकर टाईगर का किया सम्मान

भरतपुर, 14 दिसंबर 2024 |जयशंकर टाईगर शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आरबीएम हॉस्पिटल स्थितअन्नपूर्णा रसोई क्रमांक 188 पर पहुंच कर 251 जरुरतमंदो को निशुल्क भोजन कराया। टाईगर क्लब के उपस्थित सभी पदाधिकारीयों ने उपस्थित लाभार्थियों को भोजन स्वंय अपने हाथों से परोस कर खिलाया,भोजन में पूड़ी,सब्जी,दाल, चावल,अचार एवं मिठाई परोसी गई। लाभार्थियों एवं उपस्थित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीयों ने स्वादिस्ट भोजन को आनंदपूर्वक ग्रहण किया एवं भोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम में भरतपुर के पूर्व सांसद एवं मार्गदर्शक पंडित रामकिशन एवं डीओआईटी संयुक्त निदेशक कमल किशोर शर्मा मुख्य अतिथि रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा ने की एवं श्री रांगेय राघव महाविद्यालय वैर निदेशक शिशुपाल लवानिया,श्री ब्राह्मण सभा भरतपुर महामंत्री इंजी जीवनलाल शर्मा, टेक्नोलॉजी पार्क सेवर निदेशक आलोक शर्मा,कच्चा परकोटा संघर्ष समिति संयोजक इंद्रजीत भारद्वाज,लायंस क्लब अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा स्काउट,आरएसी कमांडो वेद कुंतल गुनसारा, समता आंदोलन के जिलाध्यक्ष केदार पाराशर, विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष डॉ. सुशील पाराशर,सेवानिवृत्ति सहायक लेखा अधिकारी ईश्वरी प्रसाद शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मार्शल आर्ट के क्षेत्र में 40 वर्षों से निशुल्क प्रशिक्षण व उल्लेखनीय योगदान देने पर जयशंकर टाईगर शिक्षक एवं प्रशिक्षण संस्थान के सचिव इंजीनियर पीयूष जयशंकर टाईगर को साफा, माला, दुपट्टा पहनाकर एवं भगवान श्री बांके बिहारी जी का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। भरतपुर ताइक्वांडो संघ सचिव वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा ने बताया कि पीयूष जयशंकर टाईगर समाजसेवी, ईमानदार एवं समर्पित व्यक्तित्व के धनी हैं। मार्शल आर्ट के क्षेत्र में आपकी सेवाऐं सराहनीय रही हैं उन्होंने कहा कि आज के युग में मार्शल आर्ट अति आवश्यक है। जो कार्य जयशंकर टाईगर क्लब द्वारा 40 वर्षों से निशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण महिलाओं को दिया जा रहा है यह काबिले तारीफ है एवं यह प्रशिक्षण निरंतर दिया जाए ऐसी अपेक्षा करता हूं। पीयूष जयशंकर टाईगर ने उपस्थित शुभचिंतकों को जूडो कराटे ताइक्वांडो के क्षेत्र में इसी तरह योगदान देते रहने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के पूर्व जिलाध्यक्ष नैमीचन्द मुद्गल, वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश शर्मा, शिक्षाविद पवन पाराशर, एडवोकेट संजीव तिवारी, इंजी तपन शर्मा, आलोक भारद्वाज, देवेंद्र चतुर्वेदी, लोकेश शर्मा, गायत्री परिवार के गिरीश वैद्य, श्री ब्राह्मण सेवा समिति तिलक नगर के वरिष्ठ सदस्य पंडित बनवारीलाल शर्मा, अन्नपूर्णा रसोई के संचालक विष्णुदत्त शर्मा, एल आई सी के लालचंद शर्मा, राजस्थान रोडवेज संघ के पूर्व संभागध्यक्ष दिनेश शर्मा जघीना, मानवाधिकार सुरक्षा सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र भारद्वाज एवं ब्राह्मण सभा राजस्थान भरतपुर जिलाध्यक्ष हरीश पाठक सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में अन्नपूर्णा रसोई के संचालक विष्णुदत्त शर्मा एवं ताइक्वांडो एवं कराते ब्लैक बेल्ट पीयूष जयशंकर टाईगर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now