राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए जयशंकर टाईगर क्लब की टीम अलवर रवाना


महिला खिलाड़ियों को खेलने का मौका देना चाहिए – बबीता शर्मा

भरतपुर- राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन एडहॉक कमेटी के तत्वाधान में अलवर जिले में 18 से 21 जून के बीच आयोजित होने वाली सब जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर राज्य स्तरीय बालक / बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किला स्थित जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब भरतपुर टीम रवाना हुई। एन आई एस कोच दीप्ति शर्मा के निर्देशन में एवं मुख्य चयनकर्ता भरतपुर प्रथम महिला ब्लैक बेल्ट नेहा शर्मा एवं ताइक्वांडो एन आई एस कोच पीयूष जयशंकर टाईगर के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों का चयन हुआ। टाईगर क्लब के ताइक्वांडो अध्यक्ष पवन पाराशर ने बताया की सब जूनियर वर्ग में ऐश्वर्य शर्मा, राम्या, रोहिल, शौर्य, दयाशंकर गर्ग एवं मोक्षिता। कैडेट वर्ग में नकुल सिंह, रूद्र प्रताप, अथर्व, यश, आदित्य, ख्याति एवं भूमिका। जूनियर वर्ग में त्रिशांक सेन, जागृति जैन एवं गोल्डन सिंह। तथा सीनियर वर्ग में अमन कुमार, लवली माहौर, विक्रम सिंह एवं पुष्पेंद्र का चयन किया गया।
क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ताइक्वांडो दिमाग और ताकत का खेल है आशा है भरतपुर के खिलाड़ी इस खेल में अन्य खेल क्षेत्रों की भांति ही भरतपुर जिले एवं राज्य का नाम रोशन करेंगे। टाईगर क्लब की वरिष्ठ महिला सदस्य बबीता शर्मा ने कहा कि हमें खिलाड़ियों विशेषकर महिला खिलाड़ियों को खेलने का मौका देना चाहिए, क्योंकि मातृशक्ति मजबूत होगी तो आने वाली पीढ़ियां भी खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम रोशन करेंगे।
इस मौके पर क्लब की अध्यक्षा प्रतिभा शर्मा, कूड़ो खेल संघ अध्यक्ष राजेंद्र भारद्वाज, कराटे संघ उपाध्यक्ष विष्णु दत शर्मा, जूडो चैंपियन पोहप सिंह जादौन, बॉक्सिंग कोच कृष्णकांत शर्मा, देवांश शर्मा आदि ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया।

यह भी पढ़ें :  खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए: अमित टाक

P. D. Sharma 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now