पेंचक सिलेट दिमाग और ताकत का खेल है – पीयूष टाईगर
भरतपुर|पराक्रम और साहस के प्रतीक भगवान विष्णु के छठे अवतार चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम जी के जन्म उत्सव व अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर राजस्थान पेंचक सिलेट एसोसिएशन के तत्वाधान में बीकानेर में 11 से 12 मई के बीच आयोजित होने वाली 6 वी राज्य स्तरीय सीनियर व मास्टर बालक/बालिका पेंचक सिलेट प्रतियोगिता 2024 में भाग लेने के लिए किला स्थित जयशंकर टाईगर क्लब भरतपुर की टीम बीकानेर रवाना हुई। टाईगर क्लब के सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर के निर्देशन में एवं मुख्य चयनकर्ता नेशनल चैंपियन एवं आरएसी कमांडो वेद कुंतल के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों का चयन हुआ। नेशनल चैंपियन एवं आरएसी कमांडो वेद कुंतल ने बताया की सीनियर बालक वर्ग में 55 किलो ग्राम में तुषार पठानिया, 60 किलो ग्राम में राजेश सिंह, 75 किलोग्राम में करतार सिंह पेनोरी राजस्थान पुलिस, 80 किलोग्राम में कुलदीप कसौदा, 85 किलोग्राम में अमित सोगरवाल भरतपुर कमांडो, 90 किलो ग्राम में शेर सिंह राजस्थान पुलिस, ओवर 110 किलोग्राम में कुलदीप नगला चाहर का चयन किया गया। टाईगर क्लब के सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर ने अपने उद्बोधन में कहा कि पेंचक सिलेट दिमाग और ताकत का खेल है आशा है भरतपुर के खिलाड़ी इस खेल में अन्य खेल क्षेत्रों की भांति ही भरतपुर जिले एवं राज्य का नाम रोशन करेंगे। पेंचक सिलेट एक कॉम्बैट और गैर-आक्रामक मार्शल खेल है जो सामूहिक रूप से इंडोनेशिया से उत्पन्न विभिन्न शैलियों की मार्शल आर्ट को शामिल करता है। पेंचक सिलेट में शरीर के किसी भी हिस्से का इस्तेमाल किया जा सकता है और शरीर के किसी भी हिस्से पर हमला किया जा सकता है
इस मौके पर भरतपुर ताइक्वांडो संघ सचिव दीप्ति शर्मा, जिग्नेश गुर्जर, आस्था मंगल, ऐश्वर्य शर्मा, शांतनु राणा, अहाना गुप्ता, राम्या शर्मा, युवराज सिंह, शांतनु राजपूत, यशोदा सिंह, अभिषेक जाटव आदि ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया।