जयशंकर टाईगर क्लब की टीम एसएमएस स्टेडियम जयपुर रवाना

Support us By Sharing

राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए जयशंकर टाईगर क्लब की टीम एसएमएस स्टेडियम जयपुर रवाना

महिला खिलाड़ियों को खेलने का मौका देना चाहिए – एनआईएस कोच दीप्ति शर्मा

भरतपुर-राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम जयपुर में 23 से 24 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली सब जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर राज्य स्तरीय फ्रेशर एवं रेगुलर बालक/बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए, किला स्थित जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब भरतपुर टीम जयपुर रवाना हुई। भरतपुर ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष पवन पाराशर के निर्देशन में एवं मुख्य चयनकर्ता ताइक्वांडो एनआईएस कोच पीयूष जयशंकर टाईगर के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों का चयन हुआ। ताइक्वांडो संघ सचिव दीप्ति शर्मा ने बताया की सब जूनियर वर्ग में ऐश्वर्य शर्मा, शौर्य फौजदार एवं राम्या। कैडेट वर्ग में गौरव सिंह, शांतनु राजपूत एवं मोदित सोनी। जूनियर वर्ग में गोल्डन सिंह एवं शांतनु। तथा सीनियर वर्ग में दीक्षा सिंह एवं गौरव का चयन किया गया।
भरतपुर ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष पवन पाराशर ने अपने उद्बोधन में कहा कि, ताइक्वांडो दिमाग और ताकत का खेल है। आशा है भरतपुर के खिलाड़ी इस खेल में अन्य खेल क्षेत्रों की भांति ही भरतपुर जिले एवं राज्य का नाम रोशन करेंगे।
भरतपुर ताइक्वांडो संघ सचिव दीप्ति शर्मा ने कहा कि हमें खिलाड़ियों विशेषकर महिला खिलाड़ियों को खेलने का मौका देना चाहिए, क्योंकि मातृशक्ति मजबूत होगी तो आने वाली पीढ़ियां भी खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम रोशन करेंगे।
इस मौके पर क्लब की अध्यक्षा प्रतिभा शर्मा, कराटे संघ उपाध्यक्ष योगेश लवानिया, जूडो चैंपियन पोहप सिंह जादौन, दीक्षा सिंह, अमन कुमार आदि ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *