महिला खिलाड़ियों को खेलने का मौका देना चाहिए – निर्देशक अंचल सत्या फौजदार
भरतपुर| राजस्थान राज्य स्तरीय रेगुलर सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर बालक/बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 में भाग लेने के लिए जयशंकर टाईगर क्लब भरतपुर टीम जयपुर रवाना हुई। न्यू पुष्पवाटिका स्थित ग्लोब यूनिफाइड स्कूल भरतपुर के चेयरमेन वीरेन्द्र चौधरी एवं निर्देशक अंचल सत्या फौजदार के मार्गदर्शन में और मुख्य चयनकर्ता ताइक्वांडो नेशनल रैफरी एवं एन आई एस कोच पीयूष जयशंकर टाईगर के निर्देशन में खिलाड़ियों का चयन हुआ।
ताइक्वांडो महिला प्रशिक्षक दीप्ति शर्मा ने बताया की सब जूनियर वर्ग में यशिका राजपूत, राम्या शर्मा, अमित निर्भय पहलवान, वंशिका सेन, प्रबल लवानिया, योगेश। कैडेट वर्ग में युवराज सिंह, जिग्नेश गुर्जर, सौरभ सेन एवं तन्मय शर्मा। जूनियर वर्ग में यशोदा कुमारी, विशाल जाटव, गुड़िया सेन, रौनक कोली। सीनियर वर्ग में राहुल जाटव, लवली माहौर, अमन जाटव, चारू शर्मा, दीक्षा सिंह, तुषार पठानिया का चयन किया गया।
ग्लोब यूनिफाइड स्कूल भरतपुर के चेयरमेन वीरेन्द्र चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ताइक्वांडो दिमाग और ताकत का खेल है आशा है भरतपुर के खिलाड़ी इस खेल में अन्य खेल क्षेत्रों की भांति ही भरतपुर जिले एवं राज्य का नाम रोशन करेंगे।
ग्लोब यूनिफाइड स्कूल भरतपुर की निर्देशक अंचल फौजदार ने कहा कि हमें खिलाड़ियों विशेषकर महिला खिलाड़ियों को खेलने का मौका देना चाहिए, क्योंकि मातृशक्ति मजबूत होगी तो आने वाली पीढ़ियां भी खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम रोशन करेंगे।
इस मौके पर क्लब की अध्यक्षा प्रतिभा शर्मा, नेशनल जूडो चैंपियन पोहप सिंह, ग्लोब यूनिफाइड स्कूल के व्यवस्थापक सतेन्द्र फौजदार, आरती शर्मा, रवि सिनसिंवार, होती शर्मा, जूही सिंह, कराटे संघ उपाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, नेशनल कराटे चैंपियन नेहा टाईगर, नेशनल ताइक्वांडो चैंपियन ऐश्वर्य शर्मा एवं राम्या शर्मा, नेशनल यूनिवर्सिटी चैंपियन लवली माहौर, चारू शर्मा, दीक्षा सिंह, तुषार पठानिया, राहुल जाटव, कुशाग्र गोयल, माधव सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया।