विद्यार्थी को पढ़ाई और खेल के दौरान सर्वांगीण विकास के लिए एकाग्रता रखनी चाहिए: अतिरिक्त जिला कलेक्टर घनश्याम शर्मा
भरतपुर|ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित 7 वीं नेशनल क्योरुगी एवं पूम्से ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में किला स्थित जयशंकर टाईगर क्लब के 9 खिलाड़ियों ने पदक जीतकर भरतपुर का परचम लहराया। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन कार्यक्रम का आयोजन भरतपुर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा के कार्यालय पर, नेशनल प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने के लिए उत्सवर्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने में भरतपुर संभाग के प्रथम ताइक्वांडो लिटिल मास्टर द्वतीय डेन ब्लैक बेल्ट ऐश्वर्य शर्मा, प्रथम डेन ब्लैक बेल्ट राम्या शर्मा एवं सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए, शुभकामनाएं प्रदान की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा ने कहा कि, विद्यार्थी जीवन में एकाग्रता का विशेष महत्व है। विद्यार्थियों को पढ़ाई और खेल के दौरान सर्वांगीण विकास के लिए एकाग्रता रखनी चाहिए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि नियमित अभ्यास से सफलता प्राप्त होती है।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मृदुल सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों को सकारात्मक सोच के साथ अपने अंदर आत्मविश्वास जागृत करने की आवश्यकता है। महिला खिलाड़ियों को खेलने का मौका देना चाहिए, क्योंकि मातृशक्ति मजबूत होगी तो आने वाली पीढ़ियां भी खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम रोशन करेंगे।
टाईगर क्लब सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर ने बताया कि 7 वीं नेशनल क्योरुगी एवं पूम्से ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का आयोजन ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव एडवोकेट आरडी मंगेशकर के शुभाशीष एवं उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार कश्यप के मार्गदर्शन में मिनी इंडोर स्टेडियम लखनऊ में आयोजित हुआ। प्रतियोगिता क्योरूगी में सब जूनियर वर्ग में ऐश्वर्य शर्मा ने स्वर्ण पदक, युवराज सिंह स्वर्ण पदक, राम्या शर्मा ने कांस्य पदक, अभय सिंह कांस्य पदक व अभी सिंह कांस्य पदक प्राप्त किया एवं क्रेडिट वर्ग में सौरव सेन कांस्य पदक प्राप्त किया एवं जूनियर वर्ग में विशाल जाटव ने स्वर्ण पदक, रौनक कोली ने रजत पदक, गुड़िया सेन ने कांस्य पदक प्राप्त करने पर राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्तम सैनी एवं सचिव लक्ष्मण सिंह हाडा ने शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय मित्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि ताइक्वांडो दिमाग और ताकत का खेल है। आशा है भरतपुर के खिलाड़ी इस खेल में अन्य खेल की भांति ही भरतपुर जिले एवं राज्य का नाम रोशन करेंगे।
खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन कार्यक्रम में भरतपुर एसडीएम राजीव शर्मा, सहायक निदेशक लोक सेवा सुश्री भारती भारद्वाज,तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता,क्लब अध्यक्ष प्रतिभा शर्मा,श्री अन्नपूर्णा रसोई के निर्देशक विष्णु दत्त शर्मा,भरतपुर ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष पवन पाराशर,नेशनल जूडो चैंपियन पोहप सिंह जादौन,नेशनल कराटे चैंपियन नेहा शर्मा,महिला प्रशिक्षक व भरतपुर ताइक्वांडो संघ सचिव दीप्ति शर्मा,क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी राजेंद्र भारद्वाज ने प्रतियोगिता में सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर नेशनल महाविद्यालय चैंपियन लवली माहौर,दीक्षा सिंह,चारू शर्मा,जिग्नेश गुर्जर,प्रबल लवानिया, शांतनु राजपूत,पार्थ फौजदार,राहुल जाटव,अमर सिंह आदि अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।