भीलवाड़ा। पीपल फॉर एनिमल्स के प्रदेश प्रभारी एवं वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व विशेषाधिकारी बाबूलाल जाजू ने आज प्रातः कृषि उपज मंडी में दूरभाष पर होमगार्ड रवि धोबी की सूचना पर घायल उल्लू को रेस्क्यू कर पीपल फॉर एनिमल्स के निराश्रित बीमार पशु ग्रह में उसका उपचार कर वन विभाग को सौंपा। जाजू ने बताया कि पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश कास्ट ने घायल उल्लू की चिकित्सा की। चिकित्सा के बाद वनरक्षक कांता कंवर को हरनी नर्सरी में वन्य जीव रेस्क्यू सेंटर में छोड़ा। रेस्क्यू में देवेंद्र गुर्जर एवं शंकर सा
घायल उल्लू को रेस्क्यू कर उपचार के बाद जाजू ने वन विभाग को सौंपा
भीलवाड़ा। पीपल फॉर एनिमल्स के प्रदेश प्रभारी एवं वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व विशेषाधिकारी बाबूलाल जाजू ने आज प्रातः कृषि उपज मंडी में दूरभाष पर होमगार्ड रवि धोबी की सूचना पर घायल उल्लू को रेस्क्यू कर पीपल फॉर एनिमल्स के निराश्रित बीमार पशु ग्रह में उसका उपचार कर वन विभाग को सौंपा। जाजू ने बताया कि पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश कास्ट ने घायल उल्लू की चिकित्सा की। चिकित्सा के बाद वनरक्षक कांता कंवर को हरनी नर्सरी में वन्य जीव रेस्क्यू सेंटर में छोड़ा। रेस्क्यू में देवेंद्र गुर्जर एवं शंकर सालवी का सहयोग रहा।