Bhilwara : सांसद बहेड़िया की अगुवाई में जलधारा ने 400 पौधे रोपित किये

Support us By Sharing

सांसद बहेड़िया की अगुवाई में जलधारा ने 400 पौधे रोपित किये

भीलवाड़ा|विश्व पर्यावरण दिवस पर 400 पौधों का रोपण ग्राम कोदिया, पंचायत रीठ, पंचायत समिति कोटडी, जिला भीलवाडा के चरागाह चारभुजा मधुवन में ग्राम पंचायत रीठ, आरसीएम समूह व जलधारा विकास संस्थान के द्वारा किया गया।
जलधारा विकास संस्थान के अध्यक्ष महेश चन्द्र नवहाल ने बताया कि वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र बहेडिया ने पौधा लगा कर सिंचा जल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मोहन लाल शर्मा , सेकेट्ररी, कम्पनी लाॅ बोर्ड, (रिटायर्ड) भारत सरकार व विशिष्ट अतिथि ओजस्वी वक्ता नेता रमेश नवहाल, पंचायत समिति सदस्य, जी एस एस मेम्बर बनवारी लाल शर्मा थे। इस मौके पर 16 प्रजातियों के 400 पौधे रोपे गये । पंचायत समिति सदस्य बनवारी शर्मा ने बताया कि रीठ पंचायत के कोदिया ग्राम के चरागाह चारभुजा मधुवन में अब तक लगाये 2100 पौधे वृक्ष बनने की ओर अग्रसर है ।

Moolchand Peshwani


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!